Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaipur Double Murder Case: दूसरी शादी के लिए कराई थी पत्नी व बेटे की हत्या, राजस्थान हाई कोर्ट में कल होगी सुनवाई

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jan 2021 05:35 PM (IST)

    Jaipur Double Murder Case दूसरी शादी के लिए श्वेता की हत्या उसके पति रोहित तिवारी ने ही करा दी थी। इस मामले में शुक्रवार को हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    दूसरी शादी के लिए कराई थी पत्नी व बेटे की हत्या। फाइल फोटो

    जयपुर, जागरण संवाददाता। Jaipur Double Murder Case: राजस्थान में जयपुर के जगतपुरा इलाके के यूनिक टावर में श्वेता तिवारी और उसके 21 माह के बेटे श्रीयम की हत्या की यादें लोगों के जेहन में अब भी ताया हैं, जबकि गुरुवार को इस वारदात को पूरा एक साल हो गया है। दूसरी शादी के लिए श्वेता की हत्या उसके पति रोहित तिवारी ने ही करा दी थी। इस मामले में शुक्रवार को हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। रोहित दिल्ली का रहने वाला है, जबकि श्वेता का मायका कानपुर में है। वारदात को जब अंजाम दिया गया था, उस वक्त रोहित जयपुर एयरपोर्ट पर इंडियन आयल कारपोरेशन (आइओसी) में मैनेजर के पद पर तैनात था। गौरतलब है कि रोहित की श्वेता के साथ कभी नहीं बनती थी। दोनों के बीच हमेशा मारपीट होती रहती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या से कुछ दिन पहले रोहित ने अपने ससुर सुरेश मिश्रा को फोन कर कहा था कि वह श्वेता का चेहरा तक नहीं देखना चाहता है। इस मामले में पुलिस की जांच में सामने आया था कि रोहित ने अपने एक जानकार के जरिये वारदात को अंजाम दिलाया था। जानकार ने अदरक कूटने वाली मूसली से श्वेता का सिर फोड़ने के बाद गला काटकर हत्या कर दी थी। श्वेता का शव फ्लैट में ही मिला था, जबकि बेटे श्रेयम का शव फ्लैट से कुछ दूर जंगल में। पुलिस को उलझाने के लिए रोहित ने पत्नी व बेटे की हत्या के बाद जगतपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर फोन कर बेटे श्रीयम के अपहरण की बात कही है। बदले में उससे 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। हालांकि, पुलिस ने रोहित तिवारी से कड़ाई से पूछताछ कर मामले का पर्दाफाश कर दिया था। इस दौरान रोहित ने बताया था कि वह श्वेता और श्रीयम की हत्या के बाद नए तरह से जीवन जीना चाहता था। वह दूसरी शादी करना चाहता था।