Rajasthan Politics: हनुमान बेनीवाल बोले, किसानों के लिए संघर्ष करती रहेगी आरएलपी
Rajasthan हनुमान बेनीवाल ने एक बयान में कहा कि किसानों के लिए पार्टी हमेशा संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष में 100 किसानों की मौत हो चुकी है लेकिन केंद्र सरकार इन्हें वापस लेने को तैयार नहीं है।

जागरण संवाददाता, जयपुर। Rajasthan: केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने शुक्रवार को राजस्थान के सभी 33 जिला मुख्यालयों पर ट्रैक्टर रैली निकाली। गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई ट्रैक्टर रैली की तर्ज पर आरएलपी द्वारा प्रदेश में निकाली गई ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। रैली निकालने के बाद किसानों ने सभी जिला कलेक्टरों को कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर ज्ञापन दिए। संसद सत्र चलने के कारण आरएलपी के अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल तो ट्रैक्टर रैली में शामिल नहीं हुए, लेकिन पार्टी पदाधिकारियों और किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली।
केंद्र सरकार किसान विरोधीः हनुमान बेनीवाल
ट्रैक्टर रैली को सफल बताते हुए बेनीवाल ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ उन्होंने एनडीए छोड़ा है। एक माह पहले तक आरएलपी एनडीए में शामिल थी, लेकिन किसानों के मुद्दे पर अलग हो गए। उन्होंने एक बयान में कहा कि किसानों के लिए पार्टी हमेशा संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष में 100 किसानों की मौत हो चुकी है, लेकिन केंद्र सरकार इन्हें वापस लेने को तैयार नहीं है। इससे साफ नजर आता है कि केंद्र सरकार किसान विरोधी है। जयपुर में पार्टी की महिला इकाई की अध्यक्ष स्पर्धा चौधरी के नेतृत्व में रैली निकाली गई। जयपुर के मेट्रो स्टेशन से शुरू हुई रैली अजमेर रोड, कलेक्ट्रेट होते हुए विश्वकर्मा के रोड नंबर 14 पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान पुलिस के साथ कुछ मुद्दों को लेकर पार्टी नेताओं की टकराव की नौबत भी आई।
लोकसभा में जारी रहेगा विरोध
एएनआइ के मुताबिक, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा कि देश का किसान संगठित है। शनिवार को देशभर में चक्का जाम है। जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होंगे, लोकसभा में हमारा विरोध जारी रहेगा। हम सड़क से लेकर लोकसभा तक किसानों के लिए लगे रहेंगे। इससे पहले कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने जयपुर में ट्रैक्टर रैली निकाली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।