Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी: राजस्‍थान सरकार की छात्रों को बड़ी सौगात, 8 लाख स्‍टूडेंट को मिलेगा लाभ

    Updated: Tue, 03 Sep 2024 08:36 PM (IST)

    राजस्थान के सरकारी स्कूलों में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली करीब आठ लाख छात्राओं को अब केसरिया रंग की साइकिल निशुल्क दी जाएगी। पिछली कांग्रेस सरकार में छात्राओं को काले रंग की साइकिल दी जाती थी। शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने इसको लेकर कहा है कि केसरिया रंग शौर्य और वीरता की पहचान है। देशभक्त इसी रंग के वस्त्र पहनकर क्रांति करते थे।

    Hero Image
    राजस्‍थान सरकार की छात्रों को बड़ी सौगात (file photo)

    जागरण संवाददाता,जयपुर: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली करीब आठ लाख छात्राओं को अब केसरिया रंग की साइकिल निशुल्क दी जाएगी। पिछली कांग्रेस सरकार में छात्राओं को काले रंग की साइकिल दी जाती थी, लेकिन भाजपा सरकार ने साइकिल का रंग बदलकर केसरिया करने का निर्णय किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने कहा कि इसके पहले भाजपा सरकार में छात्राओं को केसरिया रंग की साइकिल ही दी जाती थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने रंग बदल कर काला कर दिया था।

    शिक्षा विभाग ने जारी किया कार्य आदेश

    उन्होंने कहा कि केसरिया रंग शौर्य और वीरता की पहचान है। देशभक्त इसी रंग के वस्त्र पहनकर क्रांति करते थे। अग्निदेवता भी इसी रंग से प्रज्वलित होते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग ने कार्य आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि साइकिल का रंग बदलने से सरकार पर करीब 15 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।

    यह भी पढ़ें: Rajasthan CET 2024: राजस्थान सीईटी (सीनियर सेकेंडरी) एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, इन स्टेप्स से भरें ऑनलाइन फॉर्म

    यह भी पढ़ें: Rajasthan: लाखों परिवारों के लिए खुशखबरी, 450 रु. में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर; भजनलाल सरकार ने की घोषणा