Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, जयपुर-असारवा (अहमदाबाद) नई रेलसेवा का होगा संचालन

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Wed, 01 Mar 2023 01:06 AM (IST)

    कोटा और अहमदाबाद के बीच अभी 14 ट्रेन संचालित हैं। इनमें से कुछ दैनिक और कुछ साप्ताहिक हैं। इसके बाद भी यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में दिक्कत आती है। कोटा से नई ट्रेन के चलने से यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगी।

    Hero Image
    रेल यात्रियों के लिए खुशखबर, 3 मार्च से कोटा से अहमदाबाद के लिए चलेगी नई ट्रेन

    अजमेर, राज्य ब्यूरो। रेलवे प्रशासन द्वारा जयपुर-असारवा (अहमदाबाद)-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। इस रेलसेवा का शुभारम्भ 02 मार्च 23 को उदयपुर से जयपुर के मध्य विशेष रेलसेवा के रूप में किया जा रहा है। नियमित रेलसेवा गाडी संख्या 12981, जयपुर-असारवा सुपरफास्ट रेलसेवा प्रतिदिन दिनांक 03 मार्च 23 से एवं गाडी संख्या 12982, असारवा-जयपुर सुपरफास्ट रेलसेवा प्रतिदिन 04 मार्च 23 से संचालित की जायेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई स्टेशनों पर होगा ठहराव

    गाडी संख्या 02982, उदयपुर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 02 मार्च 23 को उदयपुर से 17.15 बजे रवाना होकर 00.35 बजे जयपुर पहुंचेगी। नियमित रेलसेवा गाडी संख्या 12981, जयपुर- असारवा सुपरफास्ट प्रतिदिन रेलसेवा 03 मार्च 23 से जयपुर से 19.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.50 बजे असारवा पहुंचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 12982, असारवा-जयपुर सुपरफास्ट प्रतिदिन रेलसेवा 04 मार्च 23 से असारवा से 18.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.35 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में फुलेरा, किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, भीलवाडा, चन्देरिया, मावली जं., राणाप्रतापनगर, उदयपुर सिटी, जावर, डूंगरपुर, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, नांदोल दहेगाम व सरदार ग्राम स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

    आसानी से मिलेगी यात्रियों को जगह

    कोटा और अहमदाबाद के बीच अभी 14 ट्रेन संचालित हैं। इनमें से कुछ दैनिक और कुछ साप्ताहिक हैं। इसके बाद भी यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में दिक्कत आती है। कोटा से नई ट्रेन के चलने से यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगी। यह बूंदी, उदयपुर के रास्ते अहमदाबाद जाने वाली पहली ट्रेन भी होगी।