जयपुर से पाकिस्तान जाने के लिए लड़की पहुंची हवाई अड्डे, नाबालिग की बात सुनकर अधिकारी हुए सतर्क
पुलिस उपायुक्त ज्ञानचंद यादव ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे एक लड़की दो युवकों के साथ हवाई अड्डे पहुंची और पाकिस्तान जाने का टिकट मांगा। हवाई अड्डा कर्मचारियों ने पहले तो मजाक समझालेकिन बाद में लड़की ने उन्हे बताया कि वह पाकिस्तानी है। अपनी बुआ के साथ तीन साल पहले भारत आई थी। वह सीकर जिजे के श्रीमाधोपुर में रह रही थी।

जागरण संवाददाता,जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में हवाई अड्डे पर सुरक्षा एजेंसियों ने एक 17 साल की नाबालिग को पकड़ा है। नाबालिग पाकिस्तान जाने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंची थी। बिना किसी दस्तावेज के हवाई अड्डे पर पहुंची नाबालिग ने कर्मचारियों से पाकिस्तान जाने का टिकट मांगा। इस पर हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी।
बुआ के साथ तीन साल पहले भारत आई थी लड़की
पुलिस उपायुक्त ज्ञानचंद यादव ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे एक लड़की दो युवकों के साथ हवाई अड्डे पहुंची और पाकिस्तान जाने का टिकट मांगा। हवाई अड्डा कर्मचारियों ने पहले तो मजाक समझा,लेकिन बाद में लड़की ने उन्हे बताया कि वह पाकिस्तानी है। अपनी बुआ के साथ तीन साल पहले भारत आई थी। वह सीकर जिजे के श्रीमाधोपुर में रह रही थी।
लड़की से की जा रही है पूछताछ
कुछ दिन पहले उसका बुआ से झगड़ा हो गया । इसके बाद शुक्रवार को वह बस में बैठकर श्रीमाधोपुर से जयपुर पहुंची । बस में उसे दो युवक बस में मिले थे। बस में उनकी लड़की से बातचीत हुई और वे उसे छोड़ने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंच गए। यादव ने बताया कि लड़की से पूछताछ की जा रही है।
श्रीमाधोपुर से उसके स्वजनों को बुलाया गया है। लड़की के पास पुलिस को 250 रुपये मिले हैं। लड़की ने बताया कि वह इस्लामाबाद की रहने वाली है। उसकी बुआ शीला सिंधी करीब दो साल पहले इस्लामाबाद गई थी और वह अपने साथ यहां लेकर आई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।