Rajasthan: गहलोत सरकार के मंत्री महेश जोशी के बेटे पर दुष्कर्म का केस, भंवरी देवी जैसा हाल करने की दी धमकी
Rajasthan युवती का आरोप है कि राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी ने उसके साथ मारपीट की और प्रेग्नेंट हुई तो जबरन उसका गर्भपात करवा दिया। युवती ने दिल्ली के सदर बाजार पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान सरकार में जलदाय मंत्री डा. महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी के खिलाफ 23 वर्षीय एक युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। राजस्थान के एक न्यूज चैनल में नौकरी करने वाली युवती ने दिल्ली के सदर बाजार पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। सदर बाजार पुलिस थाने में जीरो नंबर की एफआइआर दर्ज कर सवाईमाधोपुर स्थानांतरित कर दी गई है। युवती का आरोप है कि रोहित ने उसके साथ मारपीट की और प्रेग्नेंट हुई तो जबरन उसका गर्भपात करवा दिया। डा. महेश जोशी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सबसे विश्वस्त मंत्रियों में से एक माने जाते हैं।
मांग में सिंदूर भरकर बोला, तुम मेरी पत्नी
युवती ने बताया कि रोहित से करीब दो साल पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। दोनों मिलने लगे। इसके बाद आठ जनवरी, 2021 को रोहित उसे सवाईमाधोपुर स्थित स्वयं के दोस्त के घर ले गया। जहां रोहित ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। जब वह बेसुध हो गई तो रोहित ने उसके निर्वस्त्र वीडियो बना लिए और फोटो भी खींच लिए। युवती का आरोप है कि 20 अप्रैल, 2021 को रोहित उसे जयपुर में एक फार्म हाउस पर ले गया। यहां उसकी मांग में सिंदूर भरकर बोला कि तुम अब मेरी पत्नी बन चुकी हो, जल्द ही शादी का आशीर्वाद समारोह आयोजित करूंगा। इसके बाद वह उसे मनाली ले गया। रोहित वहां बोला कि यह हमारा हनीमून है। इसके बाद अगस्त में वह गर्भवती हुई और इसकी जानकारी उसने रोहित को दी। इस पर वह नाराज हो गया और मारपीट की।
जबरन कराया गर्भपात
युवती ने बताया कि 12 अगस्त, 2021 को रोहित ने उसे अपने दोस्त अजय यादव के कार्यालय में बुलाया और वहां बातचीत के दौरान मारपीट की। रोहित ने जबरन उसका गर्भपात करवा दिया। इसके बाद तीन-चार सितंबर को रोहित उसे दिल्ली के एक होटल में ले गया और वहां दुष्कर्म किया। इसके बाद फिर बातचीत के बहाने 17 अप्रैल, 2022 को फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने बताया कि उसकी जान को खतरा है, इसलिए उसने नई दिल्ली के सदर बाजार पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। राजस्थान में प्रभाव के कारण डा. महेश जोशी यह शिकायत दर्ज भी नहीं होने देते। सदर बाजार पुलिस ने शिकायत पर जीरो एफआइआर दर्ज कर सवाईमाधोपुर भेज दी, क्योंकि सबसे पहले युवती के साथ दुष्कर्म सवाई माधोपुर में ही हुआ था। अब सवाईमाधोपुर पुलिस मामले की जांच करेगी।
पिता के नाम पर धमकी देता था, कहता था-भंवरी देवी जैसा हाल करेगा
पीड़िता ने एफआइआर में कहा कि रोहित अपने मंत्री पिता के नाम पर उसे धमकी देता रहा। रोहित ने खुद के बदमाशों और माफियाओं के संपर्क में होने की बात भी बताई और कहा कि वह पुलिस से नहीं डरता है। उसका हाल भंवरी देवी जैसा करेगा। दरअसल, भंवरी देवी मामला करीब दस साल पहले चर्चा में आया था। जब उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार के मंत्री स्व. महिपाल मदेरणा और कांग्रेस विधायक मलखान बिश्नोई जेल जा चुके हैं। आरोप है कि दोनों के भंवरी के साथ अवैध संबं थे और फिर उन्होंने ही उसकी हत्या करवाई थी।