राजस्थान: अजमेर की केमिकल फैक्ट्री में नाइट्रोजन गैस लीक, मालिक समेत तीन लोगों की मौत; 50 से ज्यादा बीमार
राजस्थान में अजमेर जिले के ब्यावर में बलाड रोड स्थित सुनील ट्रेडिंग कंपनी में टैंकर से गैस खाली करते समय नाइट्रेट का रिसाव हो गया। इस हादसे में कंपनी के मालिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। लगभग 50 से ज्यादा लोग बीमार हुए हैं। गैस की चपेट में कई पालतू और आवारा जानवर भी आ गए जिनकी मौत हो गई है।

एजेंसी, जयपुर। राजस्थान में अजमेर जिले के ब्यावर में बड़ा हादसा हो गया। बलाड रोड स्थित सुनील ट्रेडिंग कंपनी में टैंकर से गैस खाली करते समय नाइट्रेट का रिसाव हो गया। इस घटना में 50 से अधिक लोग बीमार हो गए, जिन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। साथ ही कंपनी के मालिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री के आसपास का क्षेत्र खाली कराया और प्रभावित लोगों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
कैसे हुआ हादसा?
- कई पालतू और आवारा पशुओं की भी मौत हो गई।
- मरने वाला व्यक्ति फैक्ट्री मालिक सुनील सिंघल था, जिसने रात भर गैस रिसाव को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन इसके प्रभाव से उसकी मौत हो गई।
- उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे अजमेर के एक अस्पताल में रेफर किया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई।
- सूत्रों के अनुसार, कंपनी के गोदाम में रखे एक टैंकर से नाइट्रोजन गैस लीक हुई।
- रिसाव इतना भीषण था कि कुछ ही सेकंड में गैस आसपास के रिहायशी इलाकों में फैल गई, जिससे घरों के अंदर मौजूद लोग प्रभावित हुए।
- कई निवासियों को घुटन और आंखों में जलन का अनुभव हुआ, जिसके कारण 60 से अधिक लोगों को इलाज के लिए ब्यावर के सरकारी और निजी अस्पतालों में ले जाया गया।
मौके पर पहुंची अधिकारियों और दमकल की टीमें
सूचना मिलने पर पुलिस, डीएम, एसपी समेत प्रशासनिक अधिकारियों और दमकल टीमों ने रात करीब 11 बजे गैस रिसाव पर काबू पा लिया।
हालांकि गैस का असर कम हो गया है, लेकिन निवासियों में अभी भी दहशत का माहौल है। जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने फैक्ट्री को सील करने के आदेश दिए हैं और पुलिस को तुरंत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
अधिकारी कर रहे मामले की जांच
अधिकारी रिसाव के कारणों की जांच कर रहे हैं और भविष्य में इसी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आगे के सुरक्षा उपायों का आकलन कर रहे हैं। वार्ड पार्षद हंसराज शर्मा ने कहा कि निवासियों ने उन्हें स्थानीय एसिड फैक्ट्री से गैस रिसाव के बारे में सूचित किया। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड और प्रशासन को सूचित किया।
सीज कर दिया गया टैंकर
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रात 11 बजे तक रिसाव को रोकने में कामयाब रही। मौके पर मौजूद एसडीएम दिव्यांशु सिंह ने पुष्टि की कि लीक हुई गैस नाइट्रोजन थी। साथ ही टैंकर में पानी भरकर उसे सील कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।