Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Road Accident: बारां जिले में बारातियों से भरी ट्रैक्टर-टाली को ट्रेलर ने मारी टक्‍कर, चार की मौत 15 घायल

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Tue, 10 May 2022 02:10 PM (IST)

    Rajasthan Road Accident Newsराजस्‍थान के बारां जिले में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। मृतक और घायल लोग बटावदा गांव में शादी समारोह में शामिल होकर अंता पुलिस थाना क्षेत्र के हनुवतखेड़ा लौट रहे थे।

    Hero Image
    Rajasthan Road Accident: राजस्‍थान के बारां जिले में हुए सड़क हादसे में चार की मौत 15 घायल

    जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान के बारां जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27 पर एक ट्रेलर ने बारातियों से भरी ट्रैक्टर-टाली को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। घायलों का बारां जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायलों में तीन की स्थिति गंभीर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर मृतकों के प्रति संवदेना जताई है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर-ट्राली में बैठे लोग उछलकर दूर जाकर गिरे। पांच लोग तो ट्रेलर के साथ 50 फीट दूर तक घिसटते चले गए। हादसे के बाद सड़क पर चारों तरफ खून से लथपथ घायल नजर आए। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों वाहनों को राजमार्ग से एक तरफ किया और घायलों को अस्पताल भेजा गया।

    जानकारी के अनुसार बारां शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन जैन मंदिर के सामने मंगलवार सुबह यह हादसा हुआ। हादसे में मृतक और घायल लोग बटावदा गांव में शादी समारोह में शामिल होकर अंता पुलिस थाना क्षेत्र के हनुवतखेड़ा लौट रहे थे। टैक्टर-ट्राली में 24 महिला-पुरुष व बच्चों सहित 24 बाराती सवार थे। रास्ते में डीजल लेने के लिए ट्रैक्टर ड्राइवर ने जैन तीर्थ के पास कट से ट्रैक्टर को पेट्रोल पंप की तरफ मोड़ दिया। इस दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। मृतकों में रामकरण सैन (50), भूली बाई (65), चंद्रकला (55) और सुशीला बाई (35) शामिल है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

    comedy show banner
    comedy show banner