World Third Largest Cricket Stadium: जयपुर में दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टेडियम का शिलान्यास, जानें इसकी खासियत
World Third Largest Cricket Stadium जयपुर में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। शनिवार को जयपुर-दिल्ली बाइपास पर इस क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली वर्चुअल जुड़े।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। शनिवार को जयपुर-दिल्ली बाइपास पर इस क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली वर्चुअल जुड़े। वहीं, राज्य विधानसभा अध्यक्ष डा. सीपी जोशी और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत मौके पर मौजूद थे। इस दौरान सौरभ गांगुली ने कहा कि मुझे अफसोस है कि मेरे कोलकाता का स्टेडियम अब पिछले पायदान पर आएगा। गांगुली ने कहा कि पिछले दस साल में काफी संसाधनों का विकास हुआ है। उनके मुताबिक, मैंने काफी दिन जयपुर में बिताए हैं। भले ही जूनियर क्रिकेट या रणजी की बात की जाए, यहां का सवाई मान सिंह स्टेडियम बेहतरीन है, लेकिन अब दुनिया का तीसरा बड़ा स्टेडियम जयपुर में बन रहा है।
जानिए, स्टेडियम की खासियत
इस मौके पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि दीपक चाहर, महिपाल, राहुल चाहर, खलील अहमद और अब रवि बिश्नोई का भारतीय टीम में होना बड़ी उपलब्धि है। ऐसी उम्मीद है कि आइपीएल मैचों में राजस्थान को प्राथमिकता मिलेगी। स्टेडियम के निर्माण के पहले चरण में कुल 280 करोड़ रुपये की लागत आएगी। 100 एकड़ जमीन में यह स्टेडियम तीन साल में बनकर तैयार होगा। इसमें 75 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। स्टेडियम में 11 क्रिकेट पिच, दो अभ्यास के मैदान और एक क्रिकेट अकादमी के साथ हास्टल, पार्किंग, होटल और जिम जैसी सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत ने बताया कि अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख 10 हजार है। वहीं, आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता एक लाख दर्शक है। ऐसे में मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। वहीं, अब जयपुर में देश का दूसरा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बनाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।