Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: राजेंद्र गुढ़ा ने पढ़कर सुनाए लाल डायरी के तीन पन्ने, कोडवर्ड में हैं लेनदेन की बातें

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Wed, 02 Aug 2023 11:55 AM (IST)

    Rajasthan Politics News राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने बुधवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लाल डायरी का काला चिट्ठा खोल दिया। उन्होंने डायरी के कुछ पन्ने पढ़कर सुनाए। लाल डायरी में क्या लिखा है उन्होंने पीसी के दौरान पढ़कर सुनाया। उन्होंने सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी सौभाग सिंह पर आरसीए चुनाव में लेनदेन का आरोप लगाया। (जागरण ग्राफिक्स)

    Hero Image
    Rajasthan: राजेंद्र गुढ़ा ने खोला लाल डायरी का काला चिट्ठा

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने एक बार फिर डायरी बम फोड़ा है। उदयपुरवाटी विधानसभा सीट से विधायक राजेंद्र सिंह ने बुधवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने जमकर गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने लाल डायरी का भी जिक्र किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुढ़ा ने लाल डायरी के तीन पन्ने पढ़कर सुनाए। गुढ़ा ने सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी सौभाग सिंह और पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के बीच हुई बातचीत का जिक्र किया। गुढ़ा ने कहा कि डायरी में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) वाला हिसाब करने की बात कही गई है। बता दें कि सीएम गहलोत के बेटे वैभव आरसीए के अध्यक्ष हैं।

    डायरी में क्या लिखा है?

    घर पर राजीव खन्ना और भवान सामोता आए, आरसीए चुनाव का हिसाब किया। भवानी सामोता ने ज्यादातर लोगों से जो वादा किया था वो पूरा नहीं किया। मैंने कहा यह ठीक नहीं है। आप इसे पूरा करो तो भवानी सामोता ने कहा कि मैं सीपी साहब की जानकारी में डालता हूं। आपको 31 जनवरी तक बताता हूं।

    राजेंद्र गुढ़ा ने पहले भी किया लाल डायरी का जिक्र

    राजेंद्र गुढ़ा इससे पहले भी लाल डायरी का जिक्र कर चुके हैं। गुढ़ा ने कहा था कि कांग्रेस के किस राष्ट्रीय नेता को कितना पैसा दिया गया, यह बात भी डायरी में लिखी हुई है। उन्होंने कहा कि ये पैसा हर महीने उन नेताओं को दिया जाता था। ये नेता गहलोत के लिए लॉबिंग करते थे। उन्होंने दावा किया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के सामने लॉबिंग करके गहलोत की कुर्सी बचाई थी।

    comedy show banner
    comedy show banner