Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले गर्भवती पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर चाची पर किया हथौड़े से वार... युवक ने खुद भी फंदा लगाकर किया सुसाइड

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 08:53 AM (IST)

    युवक ने सबसे पहले अपनी गर्भवती पत्नी विधवा चाची की हथौड़ा मारकर हत्या करी। उसके बाद आरोपी ने खुद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने अपने बेटे पर हमला करने की कोशिश की लेकिन वह बचकर बाहर भाग गया। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़कर आए तो उनको खून से सनी लाशें दिखी और युवक फंदे पर लटका मिला।

    Hero Image
    राजस्थान में युवक ने ली खुद की जान (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, जयपुर। जयपुर से एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। युवक ने सबसे पहले अपनी गर्भवती पत्नी, विधवा चाची की हथौड़ा मारकर हत्या करी। उसके बाद  आरोपी ने खुद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने अपने बेटे पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन वह बचकर बाहर भाग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़कर आए तो उनको खून से सनी लाशें दिखी और युवक फंदे पर लटका मिला। घटना की जानकारी मिलने पर करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया है।

    क्यों हुआ था विवाद?

    1. आर्थिक तंगी 

    पुलिस अधिकारी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया, आरोपी पंकज बेनाड़ स्टेशन के पास पत्नी सुनीता कुमावत विधवा चाची मधु कुमावत और बेटे यांश के साथ रहता था। आरोपी का भतीजा इन दिनों घर पर आया था। आर्थिक तंगी और गृह क्लेश के चलते पंकज ने अपनी पत्नी और चाची की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद ने भी फंदा लगाकर जान दे दी।

    2. पत्नी पर हथौड़े से हमला किया 

    SP ने बताया, पंकज कुमावत फाइनेंस के काम के साथ ही ऑटो चलाता था। वह दोपहर करीब 2 बजे घर आया और सबसे पहले पत्नी सुनीता कुमावत पर हथौड़े से हमला किया। सुनीता के चीखने की आवाज सुनकर पास के कमरे में टीवी देख रहा बेटा यांश कुमावत (9) भागकर आया तो वह फर्श पर गिरी पड़ी थी। आरोपी ने बच्चे पर भी हथौड़े से वार किया।

    दो महीने की गर्भवती थी महिला

    मृतका पत्नी 2 महीने की गर्भवती थी। कुछ दिनों पहले ही उसने कॉलोनी की महिलाओं को यह बात बताई थी। वहीं आरोपी कुछ समय से परेशान चल रहा था।

    आरोपी ने 2 साल पहले बनवाया था मकान

    आरोपी के 2 भाई और हैं। पंकज ने करीब दो साल पहले ही यहां पर मकान बनाया था। उसके दोनों भाई मंगलम सिटी, हीरापुरा में रहते हैं। चाची मधु बारी-बारी से तीनों भाइयों के पास रहती थी।