हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर फायरिंग, अजमेर दरगाह में मंदिर होने का किया था दावा
Hindu Sena president Firing हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर गोलीबारी हुई है। विष्णु पर सुबह साढ़े 6 बजे अजमेर से दिल्ली जाते वक्त फायरिंग हुई। गगवाना लाडपुरा पुलिया के पास दो अज्ञात बदमाशों ने हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर फायरिंग की। हालांकि इस हमले में उन्हें गोली नहीं लगी और वो बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

डिजिटल डेस्क, अजमेर। Hindu Sena president Firing अजमेर दरगाह में मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर गोलीबारी होने का मामला सामने आया है। विष्णु पर सुबह साढ़े 6 बजे अजमेर से दिल्ली जाते वक्त फायरिंग हुई। गगवाना लाडपुरा पुलिया के पास दो अज्ञात बदमाशों ने हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर फायरिंग की।
हालांकि, इस हमले में उन्हें गोली नहीं लगी और वो बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
विष्णु ने अजमेर दरगाह में मंदिर होने का किया दावा
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने फायरिंग जानकारी पुलिस को खुद दी। उन्होंने मीडिया को भी घटना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मुझे पहले भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। विष्णु पर हमला होने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।
बता दें कि विष्णु ने जब से अजमेर दरगाह में मंदिर होने का दावा किया, उन्हें कई धमकी भरे फोन आए हैं, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। इसके चलते उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की है।
मोटरसाइकिल सवार युवकों ने किया हमला
पुलिस अधिकारी डॉ दीपक ने मौके पर बताया कि सूचना मिली थी कि विष्णु गुप्ता अदालत में सुनवाई से लौट कर वापस दिल्ली जा रहे थे रास्ते में मोटरसाइकिल पर सवार युवकों ने उनके वाहन पर फायरिंग कर दी। तमाम पुलिस अधिकारी, थानाधिकारी, एफएसएल टीम को मौके पर बुला लिया गया है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा भी मौके पर आ गई है। जांच करते हैं। गांड़ी पर एक होल फायर का दिखाई दे रहा है। एफएसएल टीम तहकीकात कर रही है।
विष्णु गुप्ता ने बताया कि उन्होंने गाड़ी पर कुछ लगने की आवाज सुनी। उन्होंने तुरंत ड्राइवर को गाड़ी आगे भगाने के लिए कहा। उन्होंने देखा कि मुझ पर जानलेवा हमला किया गया हे। उन्हें अदालत की डेट पर आने से डराने के लिए जान लेवा हमला किया है।
इससे पहले भी अजमेर आने पर एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर कहा कि तुम अजमेर आ गए हो वापस नहीं जाओगे। विष्णु गुप्ता ने कहा कि एक बाइक पर दो लोग थे। बाइक सवार फायर कर पीछे भाग गए। सुबह धुंध होने के कारण वे गाड़ी पर सवार लोगों को ठीक से देख नहीं पाए।
विष्णु बोले- मैं डरने वाला नहीं
उन्होंने कहा कि वे डरने वाले नहीं हैं। दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर होने का दावा किया है तो वे हर तारीख पर यहां आएंगे। पूर्व में भी उन्हें धमकियां मिली थी जिसका पुलिस को सूचना दी है पर अभी तक कुछ नहीं हुआ। वे जब इस बार कोर्ट में पेश हुए तो उन्हें सुरक्षा जरूर मिली थी।
गौरतलब है कि इस मामले में अदालत ने अगली तारीख 1 मार्च 2025 सुनवाई के लिए निर्धारित की है। इस मामले में अब वादी विष्णु गुप्ता के सामने 11 प्रतिवादियों ने अदालत को अर्जी देकर पक्षकार बनने की इच्छा जाहिर की है। प्रतिवादियों ने इस मामले को खारिज करने की अदालत से मांग की है।
वकील को भी मिली थी धमकी
एक दिन पूर्व प्रतिवादी की ओर से वन टेन की एप्लीकेशन दायर करने आए सुप्रीम कोर्ट के वकील हुसैन मोइन फारूक ने मीडिया को कहा कि वे दिल्ली में प्रैक्टिस करते हैं, सुबह 10 बजे करीब अजमेर कोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि चूंकि ढाई बजे सुनवाई होनी थे इसलिए वे कोर्ट से बाहर आ गए।
एक मीडिया कर्मी ने इस दौरान उन्हें आकर बोला कि अगर ढाई बजे कोर्ट में आया तो गोली मार देंगे। इस बात की सूचना उन्होंने जज को भी दे दी। जज ने पुलिस को मामले में उचित जांच व कार्रवाई के लिए कहा है। इस मामले में अभी पुलिस से आगे जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।