Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब उदयपुर के बांकी वनखंड और आर्मी ऐरिया में सुलगे वन क्षेत्र, सेना के हेलीकॉप्टर से बुझाई जाएगी आग

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Fri, 29 Apr 2022 01:52 PM (IST)

    सेना के जवानों द्वारा इस दावानल को काबू में पाने के लिए पूरी ऊर्जा से कार्यवाही की जा रही है। आग काबू के लिए गुजरात से एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर भी शाम ...और पढ़ें

    Hero Image
    उदयपुर के आर्मी ऐरिया में लगी आग और उसको बुझाने के लिए प्रयास करते सेना के जवान।

    उदयपुर, संवाद सूत्र। जिले के वन क्षेत्र में दावानल का सिलसिला थम नहीं रहा। यहां सज्जनगढ़ अभयारण्य से सटे पहाड़ी जंगल में पिछले दिनों लगी आग के कुछ दिन बाद एकलिंगगढ़ आर्मी ऐरिया की समीपवर्ती पहाड़ियों पर पसरे जंगल तथा बांकी वन क्षेत्र में आग फैल चुकी है। सेना के अथक प्रयासों के बावजूद जब आग पर काबू नहीं पाया गया तो गुरुवार शाम एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर मंगवाया गया। जो शुक्रवार सुबह से आग पर काबू पाने के लिए दावानल से प्रभावित क्षेत्र में पानी का छिड़काव करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उदयपुर के वन क्षेत्र में लगे दावानल पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन और वन विभाग के साथ सैन्य लवाजमा भी पूरे प्रयासों में लगा हुआ है। बुधवार रात और गुरुवार को शहर से सटे वन क्षेत्रों में आग लगी, जिसमें से बाकी वन खंड की आग को तो काबू में कर लिया गया, किन्तु आर्मी एरिया में लगी आग पर काबू पाने के लिए एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर की सेवाएं मांगी गई हैं।

    इस बीच जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बाकी वन खंड का दौरा किया और वन क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाने के प्रयासों की जानकारी ली। उप वन संरक्षक मुकेश सैनी और एसीएफ के.एल. शर्मा ने वन विभागीय कार्मिकों द्वारा आग बुझाने के लिए दिनभर की मशक्कत के बारे में बताया। दूसरी तरफ शहर से सटे आर्मी एरिया में लगी आग को बुझाने के लिए सेना के जवान दिन-रात लगे हुए हैं। सेना के जवानों द्वारा इस दावानल को काबू में पाने के लिए पूरी ऊर्जा से कार्यवाही लगातार की जा रही है। एकलिंगगढ़ छावनी के स्टेशन कमांडर ने बताया कि गुरुवार को लगी आग को काबू में पाने के लिए गुजरात से एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर भी शाम को पहुंच चुका है और शुक्रवार सुबह से यह भी दावानल को बुझाने के लिए ऑपरेशन शुरू कर देगा।

    पिछले सप्ताह भी मंगवाया था एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर

    उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के समीप सज्जनगढ़ अभयारण्य के जंगल में भीषण आग लग गई थी। जिस पर दो दिन तक काबू नहीं पाया जा सका। इसके चलते ऐतिहासिक सज्जनगढ़ दुर्ग और बायोलॉजिकल पार्क के जीव जंतुओं को नुकसान की आशंका बन गई थी। जिसके बाद जिला कलक्टर यहां एकलिंगगढ़ छावनी के कमांडर से मिले और इंडियन एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर मंगवाया गया। जिसने पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया था।