राजस्थान: मुश्किल में कांग्रेस नेता प्रशांत बैरवा का परिवार, खनन विभाग ने भेजा 25 करोड़ का नोटिस
राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा के परिवार की मुश्किलें बढ़ रही हैं। खनन विभाग ने कांग्रेस नेता की मां आशा लता बैरवा को जुर्माने का नोटिस भेजा है। जुर्माने की राशि 25 करोड़ रुपये है। नोटिस में आशा लता पर अवैध खनन करने का आरोप लगाया गया है। पैसा जमा नहीं करवाने पर खनन विभाग कानूनी कार्रवाई करेगा।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा के परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। खनन विभाग ने बैरवा की मां आशा लता बैरवा के नाम 25 करोड़ रुपये से अधिक के जुर्माने का नोटिस जारी किया है।
कांग्रेस नेता की मां को नोटिस
नोटिस में आशा लता पर अवैध खनन करने का आरोप लगाया गया है। खनन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आशा लता के नाम से वर्ष 1994 में 50 साल की लीज पर संचालित खान में तीन एक करोड़ 90 लाख 11 हजार 438 मैट्रिक टन का अवैध खनन किया जाना पाया गया है। पिछले चार महीनों में इस मामले में जांच प्रक्रिया जारी है। अब टोंक के खनिज अभियंता ने 25 करोड़ 66 लाख 74 हजार रुपये जमा करवाने का नोटिस जारी किया है।
नोटिस में क्या कहा?
नोटिस में कहा गया है कि यह राशि एक महीने में जमा करवाकर चालान की प्रति कार्यालय में पेश की जाए। पैसा जमा नहीं करवाने पर खनन विभाग कानूनी कार्रवाई करेगा। पिछले दिनों टोंक में अवैध खनन कर पत्थर ले जाते समय पकड़े गए छह ट्रकों में से चार के चालक ने पत्थर प्रशांत और उनके परिवार की खान में से लाना बताया था। खनन विभाग ने इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।