Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Medical College in Rajasthan: राजस्थान में 10 नए मेडिकल कॉलेजों को वित्तीय स्वीकृति

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Fri, 11 Oct 2019 12:42 PM (IST)

    medical college in Rajasthan. राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर 1950 करोड़ रुपये केंद्र वहन करेगा।

    Medical College in Rajasthan: राजस्थान में 10 नए मेडिकल कॉलेजों को वित्तीय स्वीकृति

    राज्य ब्यूरो, जयपुर। राजस्थान अगले दो वर्ष में मेडिकल शिक्षा का बड़ा केंद्र बन जाएगा। यहां जल्द ही 26 सरकारी मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे और एमबीबीएस की सीटों की संख्या 3500 से ज्यादा हो जाएगी। केंद्र सरकार ने कुछ समय पहले ही राजस्थान के लिए 10 नए मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति जारी की, अब इनके निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है। जल्द ही इनका निर्माण शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में अभी 14 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। इनके अलावा सीकर के मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, वहीं धौलपुर में भी जल्द निर्माण शुरू होने वाला है। इन 16 कॉलेजों के अलावा हाल में केंद्र सरकार ने प्रदेश में अलवर, बारां, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, करौली, नागौर, श्रीगंगानगर, सिरोही एवं बूंदी जिलों में एक-एक मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति जारी की है। ये कॉलेज केंद्रीय सहायता योजना के तहत बनाए जाएंगे। प्रत्येक मेडिकल कॉलेज के लिए 325 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इनमें से 60 प्रतिशत यानी 195 करोड़ रुपए प्रति कॉलेज की राशि भारत सरकार द्वारा तथा 40 प्रतिशत यानी करीब 130 करोड़ रुपए प्रति कॉलेज की राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी।

    राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि इन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर कुल 1950 करोड़ रुपए केंद्र एवं 1300 करोड़ रुपये राज्य सरकार द्वारा वहन किए जाएंगे। डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रदेश में आजादी के समय मात्र एक मेडिकल कॉलेज जयपुर में था। अब इनकी संख्या बढ़ाकर 14 हो चुकी है। सीकर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो रहा है एवं इसे अगले सत्र से प्रारंभ कर दिया जाएगा। धौलपुर में प्रदेश का 16वां मेडिकल कॉलेज स्वीकृत है।

    उन्होंने बताया कि इस समय जयपुर, बीकानेर, जोधपुर एवं कोटा के मेडिकल कॉलेज में 250-250, उदयपुर, अजमेर एवं झालावाड़ में 200-200, बाड़मेर में 100 तथा शेष छह मेडिकल कॉलेज में 150-150 सीटें हैं । इन्हें मिलाकर प्रदेश में एमबीबीएस की कुल सीटों की संख्या बढ़कर 2600 हो चुकी है। जब नए कॉलेज शुरू होंगे तो ये सीटें 3500 से ज्यादा हो जाएंगी।

    राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें