Rajasthan: शादी नहीं करने पर प्रेमिका देती थी जान से मारने की धमकी, फौजी ने दी जान
Rajasthan कृष्ण ने बताया कि मुकेश की शादी साल 2009 में सरोज देवी से हुई थी। उसके तीन साल की बेटी थी। इस बात की जानकारी बीना को थी। मुकेश पर बीना दबाव बना रही थी कि वह अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी कर ले।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर जिले के शाहपुरा निवासी 31 वर्षीय फौजी मुकेश मीणा की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आया है। मृतक मुकेश के स्वजनों ने मुकेश की महिला मित्र पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मुकेश के भाई कृष्ण कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि सवाई माधोपुर निवसी बीना के साथ उसके भाई के प्रेम संबंध थे। मुकेश सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल पद पर तैनात था। फिलहाल, वह बिहार में तैनात था।
शादी नहीं करने पर प्रेमिका देती थी जान से मारने की धमकी
कृष्ण कुमार ने बताया कि मुकेश की शादी साल, 2009 में सरोज देवी से हुई थी। उसके तीन साल की बेटी थी। इस बात की जानकारी बीना को थी। बीना मुकेश पर दबाव बना रही थी कि वह अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी कर ले। शादी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देती थी। उससे वेतन का आधा हिस्सा भी लेती थी। कृष्ण कुमार ने पुलिस में दर्ज करवाई रिपोर्ट में कहा कि मुकेश के शव पर कई जगह चोट के निशान थे। उसके जयपुर स्थित कमरे की दीवार पर खून के निशान और बाल्टी में खून से सना कपड़ा मिला है। ऐसे में बीना ने ही हत्या की है। वह पिछले कुछ दिनों से बीना के जयपुर स्थित कमरे में रह रहा था। उधर, शाहपुरा पुलिस थाना अधिकारी हरि सिंह ने बताया कि मुकेश ने 25 जुलाई को आत्महत्या की है।
शादी करने से इन्कार करने पर काटी हाथ की नस
आत्महत्या करने से पहले मुकेश ने बीना के समक्ष शादी करने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन बीना ने ऐसा करने से इन्कार कर दिया। इस पर मुकेश ने चाकू से हाथ की नस काटकर उसे डराने का प्रयास किया। उसने फांसी का फंदा लगाने की धमकी भी दी, लेकिन बीना शादी करने के लिए तैयार नहीं हुई। प्रेमिका के जाने के बाद मुकेश ने छत के कड़े से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का मानना है कि बीना को डराने के इरादे से मुकेश की जान गई है। उसने बीना को डराने के इरादे से पहले हाथ की नस काटी और फिर फांसी का फंदा लगा लिया। थाना अधिकारी ने बताया कि मामले का अधिक खुलासा जांच पूरी होने के बाद हो सकेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।