राजस्थान: बेटे की चाहत में शख्स बन गया शैतान, जुड़वा बेटियों की जमीन पर पटक कर ले ली जान
राजस्थान के सीकर में एक व्यक्ति ने पुत्र की चाहत में अपनी पांच माह की जुड़वां बेटियों को जमीन पर पटककर हत्या कर दी। आरोपी अशोक यादव ने अपनी पत्नी से व ...और पढ़ें

पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले में एक शख्स ने बेटे की इच्छा में अपनी पांच महीने की जुड़वां बेटियों की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी अशोक यादव ने गुरुवार रात अपनी पत्नी अनीता से पुत्र की चाहत को लेकर विवाद किया। विवाद के दौरान, उसने अपनी पांच महीने की जुड़वां बेटियों को उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद, आरोपी ने शवों को घर से लगभग दो किलोमीटर दूर एक खाली प्लॉट में दफन कर दिया।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलने पर, पुलिस ने शुक्रवार सुबह शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोशन मीना ने बताया कि आरोपी अशोक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
अशोक यादव और अनीता की पहले से एक पांच वर्षीय बेटी है। जुड़वां बेटियों के जन्म के बाद से ही अशोक पुत्र की चाहत को लेकर पत्नी से विवाद करता था। गुरुवार रात का विवाद इस हद तक बढ़ गया कि उसने अपनी मासूम बेटियों की जान ले ली और जमीन में दफन कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।