Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: जोधपुर महापौर की फोटो लगाकर बनाया फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट, अब पार्षदों को मैसेज कर मांगे पैसे

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2022 12:53 PM (IST)

    महापौर वनीता सेठ ने सभी से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति उनके नंबर से या अन्य किसी नंबर से उनकी फोटो लगाकर अगर पैसों की डिमांड करें तो उसके साथ किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं करें और संबंधित थाने में इसकी रिपोर्ट दें।

    Hero Image
    Rajasthan: जोधपुर महापौर की फोटो लगाकर बनाया फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट

    जोधपुर, संवादसूत्र । जोधपुर दक्षिण की प्रथम नागरिक महिला यानी नगर निगम दक्षिण महापौर वनिता सेठ की फोटो लगाकर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है। इस व्हाट्सएप के जरिए शातिर ठग कई लोगों से अमेज़न पे गिफ्ट के नाम पर पैसे की डिमांड कर रहा है। जानकारी मिलने के बाद महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने इस संबंध में सरदारपुरा थाने में रिपोर्ट भी दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनीता सेठ ने बताया कि कुछ पार्षदों ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि उनकी फोटो लगाकर एक ठग ने फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया है ओर 8074853398 नंबर से कई लोगों को अमेजिंग गिफ्ट कार्ड का लिंक भेज कर पैसों की डिमांड कर रहा है।

    फेक अकाउंट के द्वारा की गई पेसो की डिमांड चैटिंग

    महापौर वनीता सेठ ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में सरदारपुरा थाने में लिखित रिपोर्ट दी है, साथ ही सभी से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति उनके नंबर से या अन्य किसी नंबर से उनकी फोटो लगाकर अगर पैसों की डिमांड करें तो उसके साथ किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं करें और संबंधित थाने में इसकी रिपोर्ट दें।

    मैसेज में विनीता सेठ के मीटिंग में होने का हवाला देकर जल्दी से पैसे देने की बात कही गई है । पार्षदों को ऐसे कई मैसेज देने के बाद विषय की गंभीरता को देखते हुए कई पार्षदों ने महापौर वनीता सेट को फोन किए हैं और मामले की हकीकत जानने का प्रयास किया तब फ्रॉड के बारे में पता चला जिसके बाद महापौर ने इसको लेकर सरदारपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है।

    कोटा में छात्र ने आत्महत्या की

    राजस्थान के कोटा में राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे 16 वर्षीय छात्र ने रविवार को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र यहां एक हास्टल में रहकर निजी कोचिंग संस्थान में तैयारी कर रहा था। मृतक छात्र अभिषेक बिहार में गया शहर का रहने वाला था। पुलिस को उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने लिखा है, मैं पढ़ना चाहता था, लेकिन दिमाग पता नहीं कैसा हो गया।

    इधर-उधर की चीजें सोचता रहता हूं। पुलिस के अनुसार कोटा के नया नोहरा इलाके में होस्टल में रह रहा अभिषेक रविवार दोपहर तक कमरे से बाहर नहीं आया तो वहां रहने वाले अन्य छात्रों को शक हुआ। उन्होने उसके कमरे का दवाजा बजाया, आवाज दी। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजा तोड़ा गया। अभिषेक कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। हास्टल संचालक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके स्वजनों को सूचना दी है। पुलिस ने फिलहाल उसके स्वजनों के बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।

    comedy show banner
    comedy show banner