Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Corona vaccination in Ajmer: रेलवे अस्पताल में वैक्सीन स्टोर करने की सुविधा शुरू, कोल्ड चेन सेंटर की हुई स्थापना

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Thu, 29 Apr 2021 01:09 PM (IST)

    कोल्ड चेंज सेंटर में सभी प्रकार की वैक्सीन को एक तापमान विशेष पर स्टोर कर सुरक्षित रखा जा सकता है। टीके के लिए उपयुक्त तापमान को देखने के लिए रेफ्रिजरेटर के बाहर डिजिटल डिस्प्ले भी उपलब्ध है। इसमें सभी इकाइयों की आपूर्ति के लिए स्टॉक स्टोर किया जा सकता है।

    Hero Image
    अजमेर रेलवे अस्पताल में वैक्सीन स्टोर करने की सुविधा शुरू

    अजमेर, संवाद सूत्र। उत्तर पश्चिम एवं पश्चिम रेलवे से संबद्ध अजमेर रेल मण्डल के सबसे बड़े रेलवे चिकित्सालय में सामान्य तथा कोरोना वायरस वैक्सीन स्टोर की सुविधा प्रारंभ हो गई है। रेलवे अस्पताल में कोल्ड चेन सेंटर विकसित किया गया है, जिसके संचालन के लिए स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुमति प्रदान कर दी गई है। अब इस कोल्ड चेंज सेंटर में सभी प्रकार की वैक्सीन को एक तापमान विशेष पर स्टोर कर सुरक्षित रखा जा सकता है। टीके के लिए उपयुक्त तापमान को देखने के लिए रेफ्रिजरेटर के बाहर डिजिटल डिस्प्ले भी उपलब्ध है। इसमें सभी इकाइयों की आपूर्ति के लिए बहुत सारा स्टॉक स्टोर किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पी सी मीना के बताया कि पूर्व में रेलवे अस्पताल में इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। इस कोल्ड चेंज सेंटर में दो रेफ्रिजरेटर होते हैं जिनमें एक में बर्फ बॉक्स तैयार किए जाते हैं तथा दूसरे में वैक्सीन रखी जाती है, जिसमें तापमान की रेंज 20 डिग्री सेंटीग्रेड से -40 डिग्री सेंटीग्रेड तक होती है साथ ही एक बड़ा रेफ्रिजरेटर आईएलआर होता है जिसके तापमान की रेंज 2 से 8 डिग्री सेंटीग्रेड तक होती है, जिसमें कोविड-19 की वैक्सीन को रखा जाता है।

    उन्होंने बताया कि कि कोरोना महामारी का संक्रमण जारी है, वही रेल प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी से रेल कर्मचारियों व अधिकारियों और उनके परिजनों पर इसके प्रभाव को कम करने व उपचार के लिए सभी आवश्यक उपाय किये जा रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि मंडल स्तर पर मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका स्वयं लगातार रेलवे अस्पताल की व्यवस्थाओं, विशेष रूप से कोरोना उपचार से सम्बंधित व्यवस्थाओं की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। अपर मंडल रेल प्रबंधक संदीप चैहान लगातार रेलवे अस्पताल में कोरोना उपचार सहित अन्य सुविधाओं में वृद्धि हेतु प्रयासरत है। रेलवे अस्पताल में कोविड पीड़ित मरीजों के उपचार की भी सुविधा प्रदान की जा रही है।