Gold Smuggling: जयपुर हवाई अड्डे पर आठ लाख का सोना बरामद
Gold Smuggling जयपुर हवाई अड्डे पर गुरुवार सुबह कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जांच के दौरान एक यात्री के बैग में से करीब 151 ग्राम सोने के कड़े और अंगूठी बरामद की है। यह तस्करी कर के भेजे गए थे। सोना लाने वाला यात्री मजदूर है।

जागरण संवाददाता, जयपुर। Gold Smuggling: राजस्थान में जयपुर हवाई अड्डे पर गुरुवार सुबह कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जांच के दौरान एक यात्री के बैग में से करीब 151 ग्राम सोने के कड़े और अंगूठी बरामद की है। यह तस्करी कर के भेजे गए थे। सोना लाने वाला यात्री मजदूर है, जो दुबई के एक निर्माण कंपनी में काम करता है। अधिकारियों ने बताया कि पकड़ा गया मजदूर मई महीने में दुबई गया था। वहां करीब दो महीने तक काम करने के बाद वापस एयर इंडिया की फ्लाइट से जयपुर पहुंचा।
पूछताछ में मजदूर ने बताया कि बुधवार को वह दुबई हवाई अड्डे पर फ्लाइट का इंतजार कर रहा था तो एक पूर्व परिचित उसके पास आया और बोला कि यह बैग जयपुर हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति को दे देना । जिस व्यक्ति को बैग देना है, वह खुद तुम्हे पहचान लेगा। बैग लेने के बाद वह व्यक्ति तुम्हे पांच हजार की नकद रकम दे देगा। इस पर मजदूर बैग को अपने साथ लेकर आ गया। जयपुर हवाई अड्डे पर मेटल डिटेक्टर की जांच में बैग में सोना होने की बात सामने आई।
जांच के बाद अधिकारियों ने मजदूर से पूछताछ शुरू की तो वह जोर-जोर से रोने लगा। जांच के बाद अधिकारियों को यकीन हो गया कि उसे किसी व्यक्ति ने अनजाने में सोना रखा हुआ बैग दिया है। मजदूर को इस बात की जानकारी नहीं थी कि बैग में सोना है। अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए सोने की बाजार में कीमत सात लाख 82 हजार 180 रुपये है। मजदूर को छोड़ दिया गया।
गौरतलब है कि गत दिनों जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग की टीम ने तीन महिला यात्रियों से 1.8 किलोग्राम सोना बरामद किया था। यह सोना तस्करी कर के लाया गया है। सोने की बाजार में कीमत करीब 90 लाख रुपये बताई जा रही है। कस्टम आयुक्त राहुल नांगरे ने बताया कि तीनों महिलाएं थाईलैंड की रहने वाली है। वे तीनों एयर इंडिया की फ्लाइट से से बैंकाक से जयपुर पहुंची थी। तीनों महिलाएं हवाई अड्डे पर जल्दबाजी में चल रही थी। उनकी हरकतों पर कस्टम और सुरक्षा टीम को शक हुआ। जांच संदिग्ध लगने पर महिलाओं की मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली गई। जांच में तीनों के पास छह सोने के कड़े और तीन सोने की चेन बरामद की गई। महिलाओं ने सोने के जेवरात को बैग के अंदर पार्सल बनाकर छिपा रखा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।