Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: एक ही आइएमइआइ नंबर से 90 मोबाइल फोन चलाने वाले गिरोह के आठ गिरफ्तार

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Sun, 13 Feb 2022 09:20 PM (IST)

    Rajasthan पुलिस ने एक गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार कर 90 मोबाइल फोन बरामद किए। इन 90 मोबाइलों के आइएमइआइ नंबर एक ही हैं। जबकि एक फोन का एक आइएमइआइ नं ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजस्थान में एक आइएमइआइ नंबर से 90 मोबाइल फोन चलाने वाले गिरोह के आठ गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जयपुर। जयपुर पुलिस ने रविवार को एक गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार कर 90 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन सभी 90 मोबाइलों के आइएमइआइ नंबर एक ही हैं। जबकि एक फोन का एक आइएमइआइ नंबर होता है। यह गिरोह एक ही आइएमइआइ नंबर को कापी कर कई फोन चला करा रहा था। राजस्थान में इस तरह का यह पहला मामला है। जयपुर पुलिस के उपायुक्त पारिस देशमुख ने बताया कि शहर के संजय सर्किल क्षेत्र में कुछ दिनों से अवैध तरीके से मोबाइल फोन बिकने की सूचना मिल रही थी। सबसे पहले एक महिला और और उसके साथी को इस मामले में रविवार सुबह पकड़ा गया। इनमें पास से 90 से ज्यादा स्मार्ट फोन बरामद किए गए हैं। इनके पास से फर्जी रसीदें, बिल बुक और अन्य सामान भी मिला है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गिरोह के सदस्यों का दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में आना-जाना रहा है। इन शहरों की पुलिस का सहयोग लेकर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे तैयार करते थे मोबाइल

    मोबाइल फोन के जाली पार्ट्स लगाकर इनको तैयार किया जाता था। मोबाइल पर स्कैन किया हुआ आइएमइआइ नंबर लगा कर उसे चालू किया जाता था। किसी को मोबाइल पर शक नहीं हो, इसलिए फोन की डमी भी कंपनी वाले मोबाइल की तरह तैयार होती थी। उस पर लेबल सहित कंपनी का नाम भी स्कैन कर के लगाते थे। यह इस तरह से तैयार किए जाते थे कि सामान्य व्यक्ति को असली और नकली मोबाइल में फर्क नहीं लगता था। गिरोह के सदस्य भीड़भाड़ वाले इलाकों या बाजारों में जाकर खुद को आर्थिक संकट में बताते हुए मदद मांगते थे। इसके बदले वह मोबाइल बेचने की बात कहते थे। वह कहते थे कि 40 हजार का मोबाइल मजबूरी में 10 से 15 हजार में बेच रहे हैं। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में छोटी दुकानों पर भी असेम्बल किए हुए मोबाइल बेचते थे। लोगों को विश्वास में लेने के लिए फर्जी बिल भी तैयार रखते थे। पुलिस गिरोह में पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी सामने आ सकेगी। गिरफ्तार किए गए लोगों में मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी ममता, हिना, शक्ति, मंगल, दीपक और जयपुर के रवि व अली शामिल है।

    यूपी में पकड़े भी गए थे

    उत्तर प्रदेश के मेरठ में जून, 2020 में पुलिस को इस तरह के गिरोह की जानकारी मिली थी। इसके बाद वहां कई जिलों में जांच की गई तो 13 हजार से ज्यादा मोबाइल फोन एक ही चीनी कंपनी के ब्रांड से बेचे जाने की बात सामने आई थी। इन सभी का आइएमइआइ नंबर एक ही था।