Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ED Raid: राजस्थान के गृह मंत्री राजेंद्र सिंह यादव की बढ़ी मुश्किलें, एक साल बाद फिर ED की टीम ने मारी रेड

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 01:24 PM (IST)

    राजस्थान के गृह मंत्री राजेंद्र सिंह यादव (ED raids Rajendra Yadav) की मुश्किलें बढ़ गई है।7 सितंबर 2022 को मंत्री राजेंद्र यादव के 53 ठिकानों पर छापेमारी के बाद आज ED की टीम ने कोटपूतली और बहरोड़ में राजेंद्र यादव से जुड़ी कंपनियों पर सुबह-सुबह छापेमारी की।बता दें कि पैसों को लेकर कथित तौर पर हेराफेरी होने की सूचना पर आईटी टीम ने एक साल पहले यहां छापा मारा था।

    Hero Image
    राजस्थान के गृह मंत्री राजेंद्र सिंह यादव की बढ़ी मुश्किलें (Image: ANI)

    जयपुर, IANS। ED Raids Rajasthan: राजस्थान के गृह मंत्री राजेंद्र सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने कोटपूतली और बहरोड़ में राजेंद्र यादव से जुड़ी कंपनियों पर सुबह-सुबह छापेमारी की है।

    ईडी सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी राजेंद्र यादव और उनके करीबी सहयोगियों से जुड़े कई ठिकानों पर की गई है। उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने 7 सितंबर 2022 को मंत्री राजेंद्र यादव के 53 ठिकानों पर छापेमारी भी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है आरोप?

    बता दें कि यादव के शिक्षा से जुड़े कई व्यवसाय हैं। ईडी की टीमों ने उन सभी स्थानों पर छापेमारी की है जहां एक साल पहले आयकर छापे मारे गए थे। यादव की कोटपूतली में पोषण आहार बनाने की फैक्ट्री है। पैसों को लेकर कथित तौर पर हेराफेरी होने की सूचना पर आईटी टीम ने एक साल पहले यहां छापा मारा था।

    मिड डे मिल स्कीम मनी लॉन्ड्रिंग मामला

    बता दें कि यादव जयपुर के कोटपूतली शहर से विधायक हैं। मिड डे मिल स्कीम में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED तलाशी कर रही है। यादव से जुड़ी कंपनियों से छापेमारी में जांच एजेंसी ईडी और आयकर विभाग दोनों ही  शामिल हो सकते हैं।