Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाले घरेलू यात्रियों की होगी बायोमेट्रिक चेक-इन, लगाए जाएंगे फेस पॉड

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 06 Aug 2023 04:01 PM (IST)

    जयपुर हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाले घरेलू यात्रियों को बोर्डिंग पास के लिए टिकट और बोर्डिंग पास का प्रिंटआउट साथ ले जाने की झंझट से राहत मिलने वाली है। अब यात्रियों का चेहरा ही उनका बोर्डिंग पास होगा। जयपुर हवाई अड्डा अगले कुछ दिनों में डिजीयात्रा कार्यक्रम के पहले चरण का शुरुआत करने वाला है। जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का रोजाना औसतन 13500 यात्री इस्तेमाल करते हैं।

    Hero Image
    जयपुर हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाले घरेलू यात्रियों की होगी बायोमेट्रिक चेक-इन। फाइल फोटो।

    जयपुर, एजेंसी। जयपुर हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाले घरेलू यात्रियों को बोर्डिंग पास के लिए टिकट और बोर्डिंग पास का प्रिंटआउट साथ ले जाने की झंझट से राहत मिलने वाली है। अब यात्रियों का चेहरा ही उनका बोर्डिंग पास होगा। जयपुर हवाई अड्डा अगले कुछ दिनों में डिजीयात्रा कार्यक्रम के पहले चरण का शुरुआत करने वाला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगाए जाएंगे बायोमेट्रिक बोर्डिंग सिस्टम

    इस प्रणाली का मुख्य उद्देश्य यात्रियों के लिए डिजिटल अनुभव को बढ़ाना है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा शुरू किए जा रहे इस कार्यक्रम के तहत जयपुर हवाई अड्डे पर बायोमेट्रिक बोर्डिंग सिस्टम यानी फेस पॉड लगाए जाएंगे, ताकि यात्री अपने चेहरे का बायोमेट्रिक डेटा स्कैन कर पाएं और उन्हें मानवीय चेक-इन की प्रक्रिया से मुक्ति मिल सके।

    एक मार्ग से शुरू होगा इसका कार्यक्रम

    मालूम हो कि फेस पॉड जांच बिंदुओं पर टिकट और पहचान दस्तावेजों के मानवीय सत्यापन की आवश्यकता को समाप्त कर देगा, जिससे यात्रियों का समय बचेगा। जयपुर हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने बताया कि अभी यह कार्यक्रम डिजीयात्रा से चेक-इन का विकल्प चुनने वाले यात्रियों के लिए केवल एक समर्पित प्रवेश मार्ग के साथ शुरू होगा, लेकिन बाद में इसका विस्तार किया जाएगा। यह यात्रियों के लिए चेक-इन, सुरक्षा और बोर्डिंग प्रक्रियाओं को भी आसान बनाएगा, जिससे यात्रा तेज और बेहतर हो जाएगी।

    यात्रियों को करना होगा पंजीकरण

    डिजी यात्रा प्रक्रिया के माध्यम से चेक इन करने का विकल्प चुनने वाले यात्रियों को या तो हवाई अड्डे पर या डिजी यात्रा पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करना होगा। या आईओएस और एंड्रॉइड दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध डिजीयात्रा मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर इसका विकल्प चुनना होगा। मालूम हो कि डिजीयात्रा सुविधा को पहली बार दिसंबर 2022 में नई दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी हवाई अड्डों पर शुरू की गई थी। हालांकि, बाद में इसे कुछ अन्य हवाई अड्डों पर भी उपलब्ध कराया गया।

    13,500 यात्री करते हैं प्रतिदिन इस्तेमाल

    मालूम हो कि जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का रोजाना औसतन 13,500 यात्री इस्तेमाल करते हैं। इस हवाई अड्डे से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, गुवाहाटी, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता सहित कई अन्य जगहों के लिए प्रतिदिन 49 घरेलू उड़ानें संचालित की जाती हैं।