Dausa Road Accident: दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पलटी कार, 2 लोगों की मौत; 3 अन्य घायल
दौसा जिले के राहुवास थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के करीब 5 बजे दिल्ली-मुंबई हाइवे पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची राहुवास थाना पुलिस ने गंभीर रूप से तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले में शनिवार तड़के 5 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर एक कार पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान चंडीगढ़ निवासी सोनू (40) और शरण वीर सिंह (36) के रूप में हुई है और उनके परिवार के आने के बाद उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
दौसा में अनियंत्रित होकर पलटी कार
पुलिस के मुताबिक, हादसा राहुवास इलाके में हुआ जब पांच लोग कार में सवार होकर पंजाब से मुंबई जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार कुंतलवास के पास पलट गई। उन्होंने बताया कि तीन घायलों में से एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल (एसएमएस) रेफर किया गया, जबकि अन्य दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।