Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dausa Road Accident: दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पलटी कार, 2 लोगों की मौत; 3 अन्य घायल

    Updated: Sat, 13 Jul 2024 08:36 PM (IST)

    दौसा जिले के राहुवास थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के करीब 5 बजे दिल्ली-मुंबई हाइवे पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची राहुवास थाना पुलिस ने गंभीर रूप से तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

    Hero Image
    दौसा जिले में शनिवार तड़के करीब 5 बजे दिल्ली-मुंबई हाइवे पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

    पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले में शनिवार तड़के 5 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर एक कार पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान चंडीगढ़ निवासी सोनू (40) और शरण वीर सिंह (36) के रूप में हुई है और उनके परिवार के आने के बाद उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दौसा में अनियंत्रित होकर पलटी कार

    पुलिस के मुताबिक, हादसा राहुवास इलाके में हुआ जब पांच लोग कार में सवार होकर पंजाब से मुंबई जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार कुंतलवास के पास पलट गई। उन्होंने बताया कि तीन घायलों में से एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल (एसएमएस) रेफर किया गया, जबकि अन्य दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।