Move to Jagran APP

बरेलवियों की रिवायतों को लेकर दरगाह कमेटी और खादिमों की संस्था अंजुमन आमने-सामने, पुलिस तक पहुंचा विवाद

अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह कमेटी के वरिष्ठ सदस्य सैयद बाबर अशरफ ने बरेलवियों के कलाम के लिए खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सरवर चिश्ती को ही जिम्मेदार ठहरा दिया। फोटो- जागरण

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaPublished: Mon, 06 Feb 2023 08:26 PM (IST)Updated: Mon, 06 Feb 2023 08:26 PM (IST)
बरेलवियों की रिवायतों को लेकर दरगाह कमेटी और खादिमों की संस्था अंजुमन आमने-सामने, पुलिस तक पहुंचा विवाद
बरेलवियों की रिवायतों को लेकर दरगाह कमेटी और खादिमों की संस्था अंजुमन आमने-सामने।

अजमेर, जेएनएन। अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह कमेटी के वरिष्ठ सदस्य सैयद बाबर अशरफ ने बरेलवियों के कलाम के लिए खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सरवर चिश्ती को ही जिम्मेदार ठहरा दिया। बाबर ने दरगाह की कदीमी रिवायतों का उल्लंघन करने पर एतराज तो जताया, लेकिन कहा कि इसके लिए अंजुमन के सचिव सरवर चिश्ती की भड़काऊ कार्यवाही है। उर्स से पहले सरवर चिश्ती ने जो वीडियो जारी किया, वह उकसाने वाला था। सरवर ने भी वीडियो जारी कर दरगाह की परंपराओं का ख्याल नहीं रखा। दरगाह कमेटी के सदस्य बाबर ने जो वीडियो जारी किया उस पर अंजुमन के सचिव सरवर चिश्ती ने पुलिस में शिकायत कर दी है। चिश्ती ने बाबर के वीडियो को माहौल खराब करने वाला बताया है।

loksabha election banner

दरगाह को माना जाता है कौमी एकता का प्रतीक

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि उर्स शुरू होने से पहले सरवर चिश्ती से जयपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भी जानकारी हासिल की थी। यानी ख्वाजा साहब की दरगाह में वो घटनाएं हो रही है, जिससे खादिम समुदाय और दरगाह कमेटी भी सहमत नहीं है। मालूम हो कि दरगाह को कौमी एकता का प्रतीक माना जाता है, इसलिए यहां हिंदू समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में जियारत के लिए आते हैं। दरगाह के खादिम भी चाहते हैं कि दरगाह को मुसलमानों की किसी एक विचारधारा से अलग रखा जाए।

सैयद शाहिद हुसैन ने जारी किया वीडियो

दरगाह में पिछले 811 सालों से जो रिवायतें चली आ रही हैं, उन्हीं पर अमल हो। ख्वाजा साहब का 811 वां सालाना उर्स 23 से 30 जनवरी तक मनाया गया। उर्स शुरू होने से पहले खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के पदाधिकारियों ने भी संदेश प्रसारित कर कहा कि उर्स में आने वाले जायरीन दरगाह की रिवायतों का ख्याल रखें। इसी प्रकार केंद्र सरकार के अधीन आने वाली दरगाह कमेटी के अध्यक्ष सैयद शाहिद हुसैन ने एक वीडियो जारी कर चेतावनी दी कि यदि किसी ने दरगाह की कदीमी रिवायतों का उल्लंघन किया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

परंपराओं के विपरीत बरेलवी विचारधारा के मुसलमानों ने प्रस्तुत किया कलमा

अंजुमन और दरगाह कमेटी की हिदायतों के बाद भी उर्स में मुस्लिम माह रजब की पांच तारीख यानी अंग्रेजी कलेंडर की 27 जनवरी को दरगाह की शाहजहांनी मस्जिद में बरेलवी विचारधारा के मुसलमानों ने दरगाह की परंपराओं के विपरीत अपनी विचारधारा के अनुरूप कलाम प्रस्तुत किया। हालांकि बरेलवी विचारधारा वालों को रोकने के प्रयास दरगाह कमेटी के सुरक्षा गार्ड ने किए, लेकिन तादाद ज्यादा होने के कारण बरेलवी विचारधारा वालों को रोका नहीं जा सका।

नहीं की गई कोई कार्रवाई

सोशल मीडिया पर जारी वीडियो से साफ पता चल रहा है कि बरेलवियों ने अपने कलाम पूरी शिद्दत और अकीदत के साथ पढ़े हैं। बरेलवियों ने यह प्रदर्शित किया कि उन्हें कोई नहीं रोक सकता है। बरेलवियों की प्रतिनिधि ने दरगाह कमेटी के कार्मिक से जानना चाहा कि उन्हें किस कानून के तहत कलाम पढ़ने से रोका जा रहा है। बरेलवियों के इस सवाल का दरगाह कमेटी का कार्मिक कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सका। सोशल मीडिया पर जारी बरेलवियों के वीडियो पर दरगाह कमेटी की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई। जबकि कमेटी के अध्यक्ष सैयद शाहिद हुसैन ने उर्स से पहले सख्त कार्यवाही अमल में लाए जाने के लिए कहा था।

यह भी पढ़ें-

Fact Check: पाकिस्तान में पेट्रोल पंप पर लगी आग का करीब 3 साल पुराना वीडियो हालिया आर्थिक संकट के नाम पर वायरल

पहले ही फंडिंग की कमी से जूझ रहे स्टार्टअप्स को लग रहा विदेशी निवेशकों की बेरुखी का डर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.