Rajasthan: मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में अब शावक की मौत
Mukundara Hills Tiger Reserve उप वन संरक्षक मुकुंदरा राष्ट्रीय उद्यान कोटा के अनुसार बाघिन एमटी 2 की मौत के बाद शावक घायल अवस्था मे मिल गया था। ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, जयपुर। Mukundara Hills Tiger Reserve: राजस्थान के कोटा संभाग में स्थित मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में अब शावक की मौत हो गई है। इसकी मां बाघिन की तीन अगस्त को मौत हुई थी। मां की मौत के बाद इसके दोनों शावक लापता हो गए थे। इनमें से एक घायल अवस्था में मिला था। मंगलवार सुबह कोटा के राजकीय चिड़ियाघर में उपचार के दौरान इसकी मौत हुई है। दूसरा शावक अभी लापता है। इन दोनों का जन्म दो माह पहले ही हुआ था। उप वन संरक्षक मुकुंदरा राष्ट्रीय उद्यान कोटा के अनुसार बाघिन एमटी 2 की मौत के बाद शावक घायल अवस्था मे मिल गया था। इसका इलाज कोटा के चिड़ियाघर में पशु चिकित्सक की निगरानी में चल रहा था। सोमवार को हुई जांच में शावक में हीमोग्लोबिन की मात्रा बहुत कम पाई गई थी। शावक की स्थिति नाजुक थी। उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया गया, लेकिन मंगलवार सुबह 5.28 बजे इसकी मौत हो गई।
वहीं, दूसरा शावक अभी भी वन विभाग की पकड़ में नही आया है। इसे ढूंढने के प्रयास चल रहे हैं। मुकुंदरा में 23 जुलाई से अब तक एक बाघ, एक बाघिन और अब एक शावक की मौत हो चुकी है। बाघ एमटी 3 की मौत 23 जुलाई को हुई थी। यह बाघ करीब डेढ़ साल पहले रणथंभौर टाइगर रिजर्व से खुद चल कर यहां पहुंचा था। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, बाघ की मौत मल्टीपल आर्गन फेल्युर होने के कारण हुई है। साथ ही, इसकी कोरोना जांच भी नेगेटिव आई है। वहीं, बाघिन एमटी 3 को करीब दो वर्ष पूर्व रणथंभौर से यहां शिफ्ट किया गया था, ताकि इस रिजर्व को आबाद किया जा सके। इसकी मौत की अंतिम रिपोर्ट आना बाकी है। बाघिन एमटी-2 का शव 48 घंटे से अधिक पुराना व सड़ी गली हालत में मिला था। राजस्थान के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में तीन अगस्त को बाघिन एमटी-2 की मौत हो गई। पिछले दिनों दो शावकों के जन्म की खुशखबरी देने वाली बाघिन एमटी-2 की सोमवार को अचानक मौत होने से वन्यजीव प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।