Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crime in Ajmer: फेमस होने के चक्कर में लड़की ने मचा दी सनसनी, खुद का बनाया वीडियो और सोशल मीडिया पर किया अपलोड

    अजमेर की रहने वाली एक लड़की ने नकली पिस्टल के साथ एक वीडियो रिकॉर्ड की और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो तेजी से वायरल हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने लड़की को धरदबोचा। पूछताछ के बाद पता चला कि लड़की ने फेमस होने के चक्कर में यह अपराध किया है।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Sun, 07 Jan 2024 02:41 PM (IST)
    Hero Image
    अजमेर की रहने वाली लड़की ने विवादित वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, अजमेर। आज के समय सोशल मीडिया पर अपने कंटेंट को वायरल करने के लिए लोग अजीबोगरीब काम करते हैं। खुद को सोशल मीडिया पर फेमस करने के लिए लोग कानून को भी अपने हाथ लेने में संकोच नहीं करते। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के अजमेर में सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजमेर की रहने वाली एक लड़की ने नकली पिस्टल के साथ एक वीडियो रिकॉर्ड की और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो तेजी से वायरल हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने लड़की को धरदबोचा। पूछताछ के बाद पता चला कि लड़की ने फेमस होने के चक्कर में यह अपराध किया है।

    लड़की पर लगा 20000 रुपये का जुर्माना

    इस मामले पर लिए पुलिस ने लड़की को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने लड़की पर 20000 रुपये का जुर्माना लगाया। इसके बाद सोशल मीडिया अकाउंट पर मौजूद विवादित वीडियो को भी डिलीट किया गया। अजमेर एडिशनल एसपी सिटी महमूद खान ने जानकारी दी कि लड़की ने यह वीडियो अजमेर में आनासागर चौपाटी पर बनाया था।

    ऐसी वीडियो बनाने वालों पर होगी कार्रवाई: अजमेर एडिशनल एसपी

    पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया कि उसने नकली पिस्टल अमेजॉन से मंगवाई थी। उसके बाद उसने पिस्टल हाथ में लेकर सार्वजनिक स्थान पर वीडियो शूट करवाया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में देखा गया कि लड़की पिस्टल हाथ में लेकर सड़क पर घूम रही है।

    अजमेर एडिशनल एसपी ने आगे बताया कि इस तरह का वीडियो कोई और अपलोड करता है तो उसपर कार्रवाई होगी। ऐसी वायरल वीडियो से युवाओं पर गलत असर पड़ता है।

    यह भी पढ़ें: Rajasthan: अजमेर शरीफ दरगाह इलाके में बिल्डिंग ढही, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं