Palace on Wheels: शाही रेलगाड़ी पर भी कोरोना का कहर, देशी-विदेशी पर्यटकों ने रद कराई बुकिंग
Palace on Wheels शाही रेलगाड़ी पिछले 37 साल से हर वर्ष सितंबर से दिसंबर के बीच संचालित होती है। इसमें देशी-विदेशी पर्यटक काफी दिलचस्पी लेते हैं।
जागरण संवाददाता, जयपुर। देश-विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र शाही रेलगाड़ी (पैलेस आॅन व्हील्स) का सफर 5 सितंबर से शुरू नहीं हो सकेगा। प्रतिवर्ष सितंबर के पहले सप्ताह से शाही रेलगाड़ी का सफर शुरू होता रहा है। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण पर्यटकों ने अपनी बुकिंग रद कर दी है। राज्य के प्रमुख पर्यटन सचिव आलोक गुप्ता का कहना है कि अब नवंबर से शाही रेलगाड़ी का सफर शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। उम्मीद है अगले दो माह में कोरोना महामारी का प्रकोप कम हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार इस साल फरवरी माह तक 370 केबिन की बुकिंग हो गई थी। इनसे पर्यटन विकास निगम को करीब 4 करोड़ रूपए एडवांस भी मिल गए थे। लेकिन कोरोना महामारी के कारण उन्होंने अपनी बुकिंग निरस्त करा ली। पर्यटन विकास निगम ने शाही रेलगाड़ी के प्रत्येक सैलून को जयपुर,बीकानेर,बूंदी,जोधपुर,भरतपुर,अलवर,धौलपुर,डूंगरपुर,झालावाड़,जैसलमेर,कोटा,सिरोही और उदयपुर जिलों का नाम दिया गया है। प्रत्येक सैलून में राजपूताना की शान रहे राजा-महाराजाओं के नाम उनकी तस्वीरों एवं इतिहास के साथ दर्शाया गया है।
प्रति व्यक्ति 43 हजार रुपये है किराया
इस रॉयल सवारी में यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति किराया 650 डॉलर अर्थात 43 हजार रूपए है। यह ट्रेन जयपुर से शुरू होकर सवाईमाधोपुर,चित्तोडगढ़,उदयपुर,जैसलमेर,जोधपुर,भरतपुर आगरा होते हुए दिल्ली तक संचालित होती है।
उल्लेखनीय है कि शाही रेलगाड़ी पिछले 37 साल से हर वर्ष सितंबर से दिसंबर के बीच संचालित होती है। इसमें देशी-विदेशी पर्यटक काफी दिलचस्पी लेते हैं। राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा संचालित होने वाली शाही रेलगाड़ी रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन से भी अधिक लोकप्रिय है।
राजस्थान में कोरोना से एक हजार से ज्यादा की मौत
देश में कोरोना का संक्रमण कम नहीं हो रहा है। देश के अधिकतर राज्य कोरोना की चपेट में हैं। राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 77 हजार पार कर गया है। प्रदेश में अब तक 77,370 पॉजिटिव मामले मिलने के साथ ही 1017 मौत हो चुकी है। शुक्रवार को 1355 पॉजिटिव मामले मिलने के साथ ही 12 लोगों की मौत हुई है। एक्टिव केसों की संख्या 14,320 है। प्रदेश में सबसे अधिक पॉजिटिव 11,670 जोधपुर जिले में और सबसे कम जैसलमेर में 350 केस मिले हैं। जयपुर में 10,020 केस अब तक पॉजिटिव मिल चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।