Coronavirus In Nimbahera: चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में कोरोना के 23 नए मामले, 91 संक्रमित
Coronavirus. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी होम क्वारंटाइन हो गए हैं। यहां अब तक 91 संक्रमित हैं।
उदयपुर, जागरण संवाददाता। Coronavirus. चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में सोमवार को 23 नए कोरोना पॉ़जिटिव मामले सामने आए हैं। इस बीच, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी होम क्वारंटाइन हो गए हैं। यहां अब तक 91 संक्रमित हैं।
चित्तौड़गढ़ का निम्बाहेड़ा कस्बा राजधानी जयपुर के रामगंज की राह पर चल निकला है। पिछले सप्ताह तक कोरोना संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित चित्तौड़गढ़ जिले का निम्बाहेड़ा कस्बे में कोरोना संक्रमण का विस्फोट हो चुका है। पिछले 36 घंटे में यहां 59 कोरोना संक्रमित मिले हैं। रविवार को यहां चालीस तथा सोमवार सुबह उन्नीस और कोरोना संक्रमित पाए गए। इस तरह निम्बाहेड़ा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 87 हो चुकी है। इस बीच दो दिन में 201 लोगों की कोरोना जांच की गई।
चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर चेतनराम देवड़ा ने निम्बाहेड़ा में रविवार देर रात महा कर्फ्यू की घोषणा कर दी तथा लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों से नहीं निकले। आवश्यक सामान की आपूर्ति जिला प्रशासन करेगा। उदयपुर संभाग में पिछले महीने तक कोरोना संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित चित्तौड़गढ़ जिले का निम्बाहेड़ा अब कोरोना संक्रमण का हब बन चुका है। अब तक यहां 87 लोग संक्रमित मिले हैं, जिनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है।
इससे पहले बांसवाड़ा जिले का कुशलगढ़ कस्बा कोरोना हब बना हुआ था जहां पिछले दो सप्ताह से शांति है। वहां मिले 62 संक्रमितों में से 52 स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अपने घर भेज दिया गया है। जबकि निम्बाहेड़ा में पिछले सप्ताह एक सर्राफा व्यापारी पहला कोरोना संक्रमित मिला था, जिसकी मौत हो चुकी है। जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित निम्बाहेड़ा में ही मिले थे। जबकि सोमवार सुबह मिली रिपोर्ट में भी सबसे अधिक संक्रमित निम्बाहेड़ा में ही पाए गए हैं। इसके चलते जिला कलक्टर चेतनराम देवड़ा ने निम्बाहेड़ा में महाकर्फ्यू लगा दिया तथा समूचे कस्बे को सील कर दिया है। वहां किसी बाहरी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा और ना ही वहां लोगों को घरों से निकलने की अनुमति है।
उदयपुर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में नहीं बचे खाली बैड उदयुपर के महाराणा भूपाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में अब खाली बैड नहीं बचे हैं। उदयपुर संभाग के सभी कोरोना पॉजीटिव एवं संदिग्ध रोगी यहीं ही भर्ती हैं। बताया गया कि जिस तरह कोरोना पॉजीटिवों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, नयी व्यवस्था करनी होगी। इसके लिए रविवार रात से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। बताया गया कि अभी तक उदयपुर के एमबी अस्पताल में 128 कोरोना पॉजीटिव भर्ती हैं, जबकि 273 कोरोना संदिग्ध का भी अलग वार्ड में उपचार जारी है।
एक ही परिवार का सातवां सदस्य भी पॉजीटिव
उदयपुर के सवीना क्षेत्र में सोमवार को एक और कोरोना पॉजीटिव पाया गया। वह उसी परिवार का है, जिसके छह सदस्य रविवार को पॉजीटिव पाए गए। बताया गया कि इस तरह उदयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या पंद्रह पहुंच गई है। बताया गया कि ग्रीन जोन में शामिल उदयपुर में यदि एक और कोरोना संक्रमित मिला तो उसके रेड जोन में शामिल होने की आशंका गहराने लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।