Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षक बना भक्षक! बयान दर्ज कराने के बहाने कांस्टेबल पर महिला से दुष्कर्म का आरोप, बाइक पर बिठा ले गया था होटल

    जयपुर के एक पुलिस कांस्टेबल ने विवाहित महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया है। उसपर आरोप है कि उसने महिला को एक मामले में बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था। फिर उसे बाइक पर बिठा कर होटल में ले गया। उसने होटल वालों से कहा कि महिला को कपड़े बदलने हैं। उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया और पति को जान से मारने की धमकी दी।

    By Jagran News Edited By: Chandan Kumar Updated: Sun, 09 Mar 2025 04:53 PM (IST)
    Hero Image
    पीड़िता के पति ने दर्ज की शिकायत। (फोटो सोर्स- फ्रीपिक)

    पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के जयपुर में रक्षक ही भक्षक बन गया। शहर के सांगानेर पुलिस थाने में तैनात एक कांस्टेबल ने बयान दर्ज करने आई महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। इस आरोप में उसे हिरासत में ले लिया गया है। कांस्टेबल पर आरोप है कि उसने बयान दर्ज करने के बहाने महिला को हवस का शिकार बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विनोद शर्मा ने कहा कि शनिवार रात को पीड़िता के पति की ओर से दायर की गई शिकायत के आधार पर कांस्टेबल भागाराम के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई।

    पड़ोसी के खिलाफ दर्ज की थी शिकायत

    शिकायत में पति ने आरोप लगाया कि भागाराम ने उसकी पत्नी और तीन साल के बेटे को शनिवार को एक होटल के कमरे में ले गया, यह कहते हुए कि वह उसकी बयान को रिकॉर्ड कर रहा है । दरअसल महिला ने अपने पड़ोसी के खिलाफ एक दिन पहले शिकायत दर्ज की थी।

    एसीपी शर्मा ने कहा कि पति काम पर था जब भागराम ने महिला को उसके घर से कुछ दूरी पर बुलाया। फिर उसने महिला और बेटे को अपनी बाइक पर एक होटल ले गया।

    कांस्टेबल से पूछताछ जारी

    शर्मा ने बताया कि कांस्टेबल ने होटल के कर्मचारियों से कहा कि महिला को अपने कपड़े बदलने की जरूरत है और उसने एक कमरा मांगा, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। एसीपी ने बताया कि आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर उसके पति को जेल में डालने की धमकी दी। आरोपी कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। दुष्कर्म और गर्भावस्था की पुष्टि के लिए महिला की मेडिकल जांच भी कराई जा रही है।

    यह भी पढ़ें: राजस्थान में नकली घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 1500 किलो जब्त; दो लोगों को दबोचा