Rajasthan: कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी की हालत गंभीर, बीजेपी के सतीश पुनिया ने अस्पताल पहुंचकर जाना हालचाल
राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के उपनेता सतीश पूनिया ने सोमवार (28 अगस्त) को कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी से अस्पताल में मुलाकात की। रामेश्वर डूडी खराब स्वास्थ्य के चलते जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती हैं। पूनिया कांग्रेस नेता का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम ने रामेश्वर डूडी के सिर में जमें खून के थक्के को हटाने के लिए सर्जरी की है।

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के उपनेता सतीश पूनिया ने सोमवार (28 अगस्त) को कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी से अस्पताल में मुलाकात की। रामेश्वर डूडी खराब स्वास्थ्य के चलते जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती हैं। पूनिया कांग्रेस नेता का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे थे।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, राजस्थान राज्य कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी को रविवार को ब्रेन हैमरेज हो गया था। पहले उन्हें जयपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि बाद में डूडी को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर सवाई मान सिंह अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया।
रामेश्वर डूडी की हुई सर्जरी
अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम ने रामेश्वर डूडी के सिर में जमें खून के थक्के को हटाने के लिए सर्जरी की है। डूडी के स्वास्थ्य की देखभाल के 9 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम का गठन किया गया है। इस टीम में मधुमेह और हृदय रोग के स्पेशलिस्ट भी शामिल हैं।
पूनिया ने डूडी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंचकर रामेश्वर डूडी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक, कांग्रेस नेता डूडी का इलाज कर रहे डॉक्टरों और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।
रामेश्वर डूडी की गंभीर हालत को देखते हुए बीकानेर से उनके समर्थक जयपुर पहुंच गए और उनके परिवार से मुलाकात की। रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सीएम गहलोत और अन्य नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर रामेश्वर डूडी का हालचाल जाना था। 60 साल के डूडी कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं, जो 2013 से 2018 तक राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।