Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- धर्म के नाम पर राजनीति उचित नहीं

    By Jagran NewsEdited By: Amit Singh
    Updated: Wed, 22 Mar 2023 11:54 PM (IST)

    गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये हमें बदनाम क्यों करते हैं यह बात समझ से परे है। ये गाय की बात करते हैं। लेकिन हमने प्रदेश में गौसेवा निदे ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीएम गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धर्म के नाम पर राजनीति को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा धर्म के नाम पर राजनीति करना उचित नहीं है। जातियों-बिरादरियों में धर्म के नाम पर कट्टरता बढ़ती है। यह देश हित में नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गहलोत ने कहा कि हमारे विरूद्ध वाले लोग बहुत सी बातें करते हैं, मैं उन पर नहीं जाना चाहूंगा । बुधवार को जयपुर के दुर्गापुरा स्थित कृषि प्रबंधन संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, बताइए, हम लोग तो जैसे हिंदू है ही नहीं। मैं हिंदू नहीं हूं क्या,आपको क्या लगता है? ये क्या हैं, यहां पर ये बैठे हुए हिंदू है कि मुसलमान। आप बताइए ये हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करके हमें चुनाव हरवाते हैं।

    गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये हमें बदनाम क्यों करते हैं, यह बात समझ से परे है। ये गाय की बात करते हैं। लेकिन हमने प्रदेश में गौसेवा निदेशालय बनाया है। भाजपा सरकार ने गौशालाओं को मात्र 143 करोड़ रुपये का अनुदान दिया, जबकि हमारी सरकार ने 2,313 करोड़ दिए हैं। अब हमने नंदीशालाओं के लिए 12 महीने का अनुदान कर दिया है।

    25 पशुपालकों को विदेश भेजेगी सरकार

    गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के 25 पशुपालकों को विदेश भेजेगी। वे वहां की पशुपालन व्यवस्था का अध्ययन कर के आएंगे । उन्होंने कहा कि आठ लाख तक आय वाले पशुपालकों के पशुओं का बीमा फ्री होगा। इसका समस्त खर्च सरकार वहन करेगी। सीएम ने कहा कि पूरे देश के 15.5 प्रतिशत दूध का उत्पादन कर राजस्थान अव्वल है। गहलोत ने कहा कि हमने चिरंजीवी योजना में अब 25 लाख रुपये तक का इलाज करवाने का प्रावधान किया है। 30 मार्च को राजस्थान दिवस पर हम 25 लाख की चिरंजीवी योजना लांच कर रहे हैं ।