Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM गहलोत ने राहुल गांधी को सत्य और अहिंसा का बताया सिपाही, बोले- सरकारी तंत्र के दबाव में नहीं झुकेंगे नेता

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 23 Mar 2023 05:48 PM (IST)

    कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल वीर सावरकर नहीं है जो माफी मांगेंगे। जैसे सावरकर ने अंग्रेजों से लिखित में माफी मांगी थी वैस राहुल माफी नहीं मांगेगे। राहुल कभी गलत नहीं बोलते हैं।

    Hero Image
    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता,जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सूरत की जिला अदालत ने साल,2019 के एक आपराधिक मानहानि के मामले में सजा सुनाई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल को सत्य और अहिंसा का सिपाही बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल सरकारी तंत्र के दबाव में झुकने वाले नहीं है। कांग्रेस साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ मजबूती से लड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज न्यायपालिका पर दबाव है: अशोक गहलोत

    गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा, 'आज न्यायपालिका पर दबाव है। राहुल की जो टिप्पणी है,ऐसी राजनीतिक टिप्पणियां चलती रहती है। ऐसी टिप्पणी स्व.अटल बिहार वाजपेयी और लालकष्ण आड़वाणी ने पता नहीं कितनी की होगी,लेकिन पहले इस तरह के मामले दर्ज नहीं होते थे।'

    राहुल वीर सावरकर नहीं है जो माफी मांगेंगे: गोविंद सिंह

    कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल वीर सावरकर नहीं है जो माफी मांगेंगे। जैसे सावरकर ने अंग्रेजों से लिखित में माफी मांगी थी वैस राहुल माफी नहीं मांगेगे। राहुल कभी गलत नहीं बोलते हैं। कांग्रेस पूरी तरह से राहुल के साथ खड़ी है। कांग्रेस राहुल के विचार से सहमत है।

    राहुल उठा रहे भ्रष्टाचार के मुद्दे 

    डोटासरा ने कहा कि राहुल उस पार्टी की विचारधारा के नेता जिसने देश को आजाद करवाया था। उन्होंने कहा कि क्या ललित मोदी और नीरव मोदी के विरूद्ध भ्रष्टाचार के मुकदमें दर्ज नहीं है। क्या केंद्र सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले नहीं है। राहुल इन मुददों को ही उठा रहे हैं।

    इससे पहले डोटासरा की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं विधायकों की बैठक हुई। बैठक में डोटासरा ने कहा कि राहुल के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग किया जा रहा है। इसके विरोध में कांग्रेस प्रदेश में विभिन्न स्तर पर आंदोलन करेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner