Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Rain: राजस्थान के कहीं पर बहुत ज्यादा तो कहीं कम बारिश पर सीएम अशोक गहलोत ने जताई चिंता

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Thu, 12 Aug 2021 06:55 PM (IST)

    Rajasthan Rain अशोक गहलोत ने कहा कि मौसम विभाग के पूर्वानुमानों से इस बार भी ऐसी उम्मीद की जा रही है। प्रदेश के कई हिस्सों में अतिवृष्टि व कुछ हिस्सों में बारिश औसत से कम हुई है जो चिंता का विषय है। प्र

    Hero Image
    राजस्थान के कुछ हिस्सों में कम बारिश पर सीएम अशोक गहलोत ने जताई चिंता। फाइल फोटो

    जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान में तेज बारिश का दौर थम गया है। पिछले सप्ताह कोटा संभाग के साथ ही भरतपुर व धौलपुर जिलों में हुई भारी बारिश से हुए नुकसान के आकलन के लिए राज्य सरकार ने विशेष गिरदावरी शुरू करवाई गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों में अतिवृष्टि व कुछ हिस्सों में बारिश औसत से कम हुई है, जो चिंता का विषय है। प्रशासन को स्थिति के अनुसार अलग-अलग जिलों में विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए हैं, जिससे पीड़ितों को समय पर सहायता उपलब्ध कराई जा सके। कम बारिश वाले जिलों में पूर्व का यह अनुभव है कि अगस्त में अधिक वर्षा होती है, जिससे बारिश का स्तर सामान्य हो जाता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों से इस बार भी ऐसी उम्मीद की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर कोटा संभाग में हुई अतिवृष्टि का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम पहुंची है। यह टीम तीन दिन में कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों में हुए नुकसान का सर्वे करेगी। संभाग के चारों जिलों के कलेक्टरों के साथ टीम के सदस्य बैठक करेंगे। इसके बाद टीम अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपेगी। कोटा-बूंदी सांसद बिरला ने पिछले दिनों भारी बारिश से हुए नुकसान का हवाई सर्वे किया था। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात कर केंद्रीय टीम शीघ्र भेजने के लिए कहा था। कोटा कलेक्टर उज्जवल राठौड़ ने बताया कि अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय टीम ने प्रभावित इलाकों का सर्वे शुरू कर दिया है। टीम में गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुमंत सिंह, वित्त मंत्रालय के सलाहकार आरबी कौल, जल संसाधन मंत्रालय के निदेशक एचएच सेंगर, कृषि मंत्रालय के निदेशक आरपी सिंह और ग्रामीण विकास मंत्रालय के अवर सचिव एसबी तिवारी शामिल हैं।

    कोटा जिले में पिछले दिनों में हुई मध्यम से भारी बारिश के कारण नदी, नालों का जलस्तर बढ़ गया। इस बीच, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को सांगोद और खानपुर सहित भार बारिश से प्रभावित इलाकों का हेलीकॉप्टर से सर्वेक्षण किया। कुछ गांवों में बिरला सड़क से पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों से मिलने के साथ ही बचाव कार्यों का जायजा लिया। उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आपदा प्रबंधन को लेकर बैठक ली। सीएम ने मृतकों के आश्रितों को पांच लाख रुपये और घायलों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बारिश से हुए नुकसान के लिए विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए गए।

    comedy show banner
    comedy show banner