Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम के सलाहकार बोले, सोनिया और कांग्रेस हमारी मां, किसी को इज्जत देना और आदर करना गुलामी नहीं

    By Vijay KumarEdited By:
    Updated: Wed, 23 Mar 2022 08:00 PM (IST)

    बाबूलाल नागर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और अध्यक्ष सोनिया गांधी मेरी मां है। सोनिया हमारी संरक्षक है। किसी को इज्जत देना और आदर करना गुलामी नहीं हो सकत ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रेसवार्ता के दौरान

    जागरण संवाददाता, जयपुर! राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और विधायक बाबूलाल नागर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और अध्यक्ष सोनिया गांधी मेरी मां है। सोनिया हमारी संरक्षक है। किसी को इज्जत देना और आदर करना गुलामी नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि मैं गांधी परिवार पर अपने आप को गौरान्वित महसूस करता हूं। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्रीमती इन्दिरा गांधी, स्व.राजीव गांधी, सोनिया गांधी,राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर हमको गर्व है। यह सभी नेता गरीबों के मसीहा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत में नागर ने कहा कि सोनिया पीएम पद का त्याग किया है, इतना कोई नहीं कर सकता है। नागर निर्दलीय विधायक हैं। इससे पहले गहलोत की पिछली सरकार में नागरिक आपूर्ति मंत्री थे । लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्हे कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया तो वह निर्दलीय चुनाव जीत कर विधायक बने ।

    गहलोत ने पिछले महीने आधा दर्जन सलाहकार नियुक्त किए थे, उनमें नागर भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सीएम के एक अन्य सलाहकार और विधायक संयम लोढ़ा ने विधानसभा में खुद एवं कांग्रेस के नेताओं को गांधी-नेहरू परिवार का गुलाम बताया था । उन्होंने कहा था कि जब तक हमारी सांस है तब तक गांधी-नेहरू परिवार की गुलामी करेंगे ।