Rajasthan: अशोक गहलोत की हुई एंजियोप्लास्टी सर्जरी, पीएम व सोनिया ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
Rajasthan मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार उन्होंने अपना इलाज राजस्थान गवर्मेंट हेल्थ सर्विसेज में पंजीकरण करवाकर करवाया है। उनको दो-तीन दिन जयपुर के सरकारी अस्पताल सवाई मान सिंह के आइसीयू में ही रहने की सलाह दे दी गई है।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत शुक्रवार सुबह अचानक बिगड़ गई । ऐसे में उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी की गई है। उन्हें एक स्टेंट (यह धातु से बना एक प्रकार का ट्यूब होता है) लगाया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, उन्होंने अपना इलाज राजस्थान गवर्मेंट हेल्थ सर्विसेज में पंजीकरण करवाकर करवाया है। उनको दो-तीन दिन जयपुर के सरकारी अस्पताल सवाई मान सिंह के आइसीयू में ही रहने की सलाह दी गई है। उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ ही कई नेताओं ने उनकी कुशलक्षेम जानी और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। सवाई मान सिंह अस्पताल के डा. सुधीर भंडारी ने बताया कि पोस्ट कोविड की बीमारी से गहलोत परेशान थे। एक-दो दिन से उनकी छाती व पीठ में दर्द और दाहिने हाथ में भारीपन के असामान्य लक्षण थे। ऐसे में गुरुवार रात को उनका चेकअप किया गया। देर रात ईसीजी की गई।
शुक्रवार सुबह फिर तबीयत बिगड़ी तो उनको अस्पताल लाया गया। यहां ईसीजी सहित अन्य जांचें की गईं। इनमें सबकुछ सामान्य था । इसके बाद एक और जांच की गई, जिसमें उनकी एक आर्टरी (धमनी) 90 फीसद ब्लाक मिली। इस पर उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी की गई है । पूरे समय अस्पताल में ही रहे स्वास्थ्य मंत्री गहलोत को अस्पताल ले जाने से लेकर एंजियोप्लास्टी सर्जरी होने तक राज्य के चिकित्सा मंत्री डा. रघु शर्मा अस्पताल में मौजूद रहे। सूचना मिलने पर मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य और विधायक भी अस्पताल पहुंचे । हालांकि, चिकित्सकों की सलाह पर उनकी गहलोत से मुलाकात नहीं हो सकी । इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई नेताओं ने गहलोत की कुशलक्षेप जानी। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
सोनिया से मिलने दिल्ली जाना था
बताया जाता है कि गहलोत का शुक्रवार सुबह दिल्ली जाने का कार्यक्रम था। वहां उनकी सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात होनी थी। इसके लिए एक चार्टर विमान को तैयार रखने के लिए कहा गया था। राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर गहलोत की कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं के साथ चर्चा होनी थी। लेकिन, तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने दिल्ली जाने का कार्यक्रम रद कर दिया।
ये होती है एंजियोप्लास्टी
कोरोनरी एंजियोप्लास्टी एक ऐसी सर्जिकल प्रक्रिया है, जो आमतौर पर धमनियों को खोलने के लिए की जाती है। यदि हृदय में रक्त अच्छे से प्रवाह नहीं हो रहा है या किसी तरह का ब्लाकेज है तो ऐसे में एंजियोप्लास्टी सर्जरी की जाती है। इसमे एक स्टेंट को डालकर धमनी में डाला जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।