Independence Day: भारत-पाक सीमा पर BSF की पैनी नजर, 11 अगस्त से 'ऑपरेशन अलर्ट' होगा लॉन्च
सीमा सुरक्षा बल स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ व तस्करी की आशंकाओं को विफल करने के लिए 11 से 17 अगस्त तक ऑपरेशन अलर्ट चलाएगा। सीमा सुरक्षा बल के (राजस्थान फ्रंटियर) के महानिरीक्षक पुनीत रस्तोगी ने कहा कि सुरक्षा चौकियों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी और ऊंटों से गश्त के साथ-साथ पैदल गश्त में भी बढ़ाई जाएगी।

जैसलमेर, एजेंसी। सीमा सुरक्षा बल (BSF) स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) पर घुसपैठ व तस्करी की आशंकाओं को विफल करने के लिए 11 से 17 अगस्त तक ऑपरेशन अलर्ट (Operation Alert) चलाएगा।
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF की पैनी नजर
इस दौरान भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बीएसएफ की पैनी नजर रहेगी। सीमा सुरक्षा बल के (राजस्थान फ्रंटियर) के महानिरीक्षक पुनीत रस्तोगी ने कहा,
सुरक्षा चौकियों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी और ऊंटों से गश्त के साथ-साथ पैदल गश्त में भी बढ़ाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस से पहले बीएसएफ ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है। पुनीत रस्तोगी ने कहा कि वैसे तो बीएसएफ पूरे साल सीमा पर सतर्क रहती है, लेकिन सीमा सुरक्षा बल इन दिनों अधिक चौकस हो जाता है।
ड्रोन खतरों से निपटने के लिए BSF तैयार
वहीं, बीएसएफ के सहायक कमांडेंट गौरव शर्मा ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवान पाकिस्तान की ओर से ड्रोन खतरे का मुकाबला करने के लिए सतर्क और पूरी तरह से तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि हम जवानों को ड्रोन के बारे में निपुणता से प्रशिक्षित करते हैं। अगर किसी भी तरह की आवाज सुनाई देती है तो वह अपने अधिकारियों को इसकी जानकारी देते हैं और फिर बीएसएफ अधिकारी पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर जांच करते हैं और इलाके की घेराबंदी करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।