Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independence Day: भारत-पाक सीमा पर BSF की पैनी नजर, 11 अगस्त से 'ऑपरेशन अलर्ट' होगा लॉन्च

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 10 Aug 2023 05:04 AM (IST)

    सीमा सुरक्षा बल स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ व तस्करी की आशंकाओं को विफल करने के लिए 11 से 17 अगस्त तक ऑपरेशन अलर्ट चलाएगा। सीमा सुरक्षा बल के (राजस्थान फ्रंटियर) के महानिरीक्षक पुनीत रस्तोगी ने कहा कि सुरक्षा चौकियों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी और ऊंटों से गश्त के साथ-साथ पैदल गश्त में भी बढ़ाई जाएगी।

    Hero Image
    चप्पे-चप्पे पर सीमा सुरक्षा बल की नजर (फाइल फोटो)

    जैसलमेर, एजेंसी। सीमा सुरक्षा बल (BSF) स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) पर घुसपैठ व तस्करी की आशंकाओं को विफल करने के लिए 11 से 17 अगस्त तक ऑपरेशन अलर्ट (Operation Alert) चलाएगा।

    अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF की पैनी नजर

    इस दौरान भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बीएसएफ की पैनी नजर रहेगी। सीमा सुरक्षा बल के (राजस्थान फ्रंटियर) के महानिरीक्षक पुनीत रस्तोगी ने कहा,

    सुरक्षा चौकियों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी और ऊंटों से गश्त के साथ-साथ पैदल गश्त में भी बढ़ाई जाएगी।

    उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस से पहले बीएसएफ ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है। पुनीत रस्तोगी ने कहा कि वैसे तो बीएसएफ पूरे साल सीमा पर सतर्क रहती है, लेकिन सीमा सुरक्षा बल इन दिनों अधिक चौकस हो जाता है।

    ड्रोन खतरों से निपटने के लिए BSF तैयार

    वहीं, बीएसएफ के सहायक कमांडेंट गौरव शर्मा ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवान पाकिस्तान की ओर से ड्रोन खतरे का मुकाबला करने के लिए सतर्क और पूरी तरह से तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि हम जवानों को ड्रोन के बारे में निपुणता से प्रशिक्षित करते हैं। अगर किसी भी तरह की आवाज सुनाई देती है तो वह अपने अधिकारियों को इसकी जानकारी देते हैं और फिर बीएसएफ अधिकारी पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर जांच करते हैं और इलाके की घेराबंदी करते हैं।