भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात BSF के जवान ने की आत्महत्या, पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर दी जान
Rajasthan पुलिस के अनुसार 57वर्षीय मृतक जवान मुकुंद डेका आसाम में दोरांग का निवासी था। रविवार सुबह जवानों ने मृतक के शव को पेड़ से लटकता हुआ देखकर पुल ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ ) की बबलियानवाला सीमा चौकी पर एक जवान ने रविवार को सुबह फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जवान ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। सूचना मिलने पर बीएसएफ के अधिकारी और तनोट थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस के अनुसार 57वर्षीय मृतक जवान मुकुंद डेका आसाम में दोरांग का निवासी था। रविवार सुबह जवानों ने मृतक के शव को पेड़ से लटकता हुआ देखकर पुलिस और बीएसएफ के अधिकारियों का सूचना दी। मौके पर अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को रामगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया जाएगा।
आत्महत्या के कारणों की फिलहाल जानकारी नहीं
जवान की आत्महत्या के कारणों की फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है। जानकारी के अनुसार डेका करीब तीन साल बाद सेवानिवृत होने वाला था। वह दो महीने पहले ही अवकाश से ड्यूटी पर लौटा था। डेका सीमा चौकी पर जनरेटर आपरेटर का काम करता था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।