Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात BSF के जवान ने की आत्महत्या, पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर दी जान

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 05 May 2024 04:48 PM (IST)

    Rajasthan पुलिस के अनुसार 57वर्षीय मृतक जवान मुकुंद डेका आसाम में दोरांग का निवासी था। रविवार सुबह जवानों ने मृतक के शव को पेड़ से लटकता हुआ देखकर पुल ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने की आत्महत्या (प्रतिकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ ) की बबलियानवाला सीमा चौकी पर एक जवान ने रविवार को सुबह फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जवान ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। सूचना मिलने पर बीएसएफ के अधिकारी और तनोट थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार 57वर्षीय मृतक जवान मुकुंद डेका आसाम में दोरांग का निवासी था। रविवार सुबह जवानों ने मृतक के शव को पेड़ से लटकता हुआ देखकर पुलिस और बीएसएफ के अधिकारियों का सूचना दी। मौके पर अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को रामगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया जाएगा।

    आत्महत्या के कारणों की फिलहाल जानकारी नहीं

    जवान की आत्महत्या के कारणों की फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है। जानकारी के अनुसार डेका करीब तीन साल बाद सेवानिवृत होने वाला था। वह दो महीने पहले ही अवकाश से ड्यूटी पर लौटा था। डेका सीमा चौकी पर जनरेटर आपरेटर का काम करता था।

    यह भी पढ़ें- Rajasthan: फर्जी एनओसी मामले में दो लोगों को इस्तीफा देने के निर्देश, अंग प्रत्यारोपण से जुड़ा है मुद्दा; पढ़ें अन्य खबरें