Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: उदयपुर के मावली में आठ साल की बालिका की निर्मम हत्या, शरीर को कई टुकड़ों में काटकर खंडहर में फेंका

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 02 Apr 2023 04:40 PM (IST)

    उदयपुर के मावली क्षेत्र के लोपड़ा गांव में आठ साल की एक बालिका की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। हत्यारे ने वारदात के बाद उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांटा तथा एक खंडहर में फेंक दिया। प्रतीकात्मक फोटो।

    Hero Image
    उदयपुर के मावली में आठ साल की बालिका की निर्मम हत्या।

    उदयपुर, जेएनएन। जिले के मावली क्षेत्र के लोपड़ा गांव में आठ साल की एक बालिका की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। हत्यारे ने वारदात के बाद उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांटा तथा एक खंडहर में फेंक दिया। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। इस घटना में किसी तांत्रिक घटना को लेकर भी अनुमान लगाया जा रहा है। घटना को लेकर लोपड़ा के ग्रामीणों का धरना जारी है। उनकी मांग हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाए जाने की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले चार दिन से बालिका की तलाश में जुटे थे परिजन

    मिली जानकारी के अनुसार, लोपड़ा गांव के सन्नू भील की आठ साल की बालिका पूजा गत 27 मार्च से लापता थी। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने मावली थाने में दर्ज कराई थी। पिछले चार दिन से परिजन बालिका की तलाश में जुटे थे। बीती रात उसका शव घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित खंडहर से बरामद हुई। जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए उदयपुर के एमबी अस्पताल लाया गया। जहां रविवार सुबह 11 बजे बालिका के शव का पोस्टमार्टम किया गया।

    चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ

    जिस हालात में बालिका का शव मिला है, उससे प्रतीत होता है कि किसी तांत्रिक प्रक्रिया के तहत बालिका की बलि ली गई। मावली की पुलिस उप अधीक्षक कैलाश कुंवर का कहना है कि चार लोगों को पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। लोपड़ा के जो ग्राामीण धरने पर बैठे हैं, उन्हें समझाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 28 मार्च को बालिका के पिता ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। पहले भी कुछ लोगों से पुलिस ने पूछताछ की थी।

    कक्षा चार की बालिका, शव दो टुकड़ों में मिला

    पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा का कहना है कि बालिका का शव दो टुकड़ो में मिला है। किसी तांत्रिक के जरिए उसकी बलि की आशंका को लेकर जांच की जा रही है। बालिका लोपड़ा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चौथी की छात्रा थी। चार दिन पहले वह स्कूल से लौटने के बाद खेत पर जाने की बात कहकर घर से निकली थीं, जिसके बाद वह घर नहीं लौटी।

    अपराधियों को कड़ी सजा की मांग

    मृतक बालिका के चाचा मांगीलाल का कहना है कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो पाए। ग्रामीणों ने इस मामले को ऑफिसर स्कीम में लेकर तत्काल न्याय दिलाए जाने की मांग की है। पुलिस को उसकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि उसकी हत्या के तरीके तथा उसके कारणों को लेकर खुलासा होने की उम्मीद है।