Bomb Threat: जयपुर के जिस होटल में थे तीन मंत्री, उसे मिली उड़ाने की धमकी; मच गया था हड़कंप
राजस्थान की राजधानी जयपुर के दो होटलों होलीडे इन और रैफल्स को शनिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। दोनों होटलों के प्रबंधकों को ईमेल से यह धमकी मिली थी। धमकी दिए जाने के समय राजस्थान के तीन मंत्री एक होटल में थे। हॉलिडे इन होटल में बम की धमकी बाद में झूठी निकली।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के दो होटलों होलीडे इन और रैफल्स को शनिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। दोनों होटलों के प्रबंधकों को ईमेल से यह धमकी मिली थी।
होटल खाली करने का आदेश दिया
होलीडे इन को जब धमकी मिली, तब वहां एक निजी कार्यक्रम में राज्य के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, सहकारिता राज्यमंत्री गौतम कुमार ढक और उद्योग राज्यमंत्री केके बिश्नोई भी उपस्थित थे।
सूचना मिलते बेढ़म ने माइक से होटल खाली करने का आदेश दिया। इसके बाद सभी लोग बाहर निकल गए। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बम निरोधक दस्ते ने दोनों होटलों की जांच की, लेकिन कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
बता दें कि इसके पहले जयपुर मेट्रो न्यायालय, पारिवारिक न्यायालय, सवाई मानसिंह स्टेडियम को भी बम से उड़ाने की धमकी भरी ईमेल मिली थी। हालांकि, जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।