Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान: जैसलमेर में मिले पाकिस्तानी हमले के सबूत! आबादी वाले बस्ती में बम जैसा सामान बरामद; जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Fri, 09 May 2025 01:12 PM (IST)

    राजस्थान के जैसलमेर जिले के किशनघाट इलाके में बम जैसी वस्तु मिलने से स्थानीय पुलिस और वायुसेना ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार यह वस्तु किशनघाट के सामने स्थित जोगियों की बस्ती में एक नर्सरी के पास मिली। कोतवाली एसएचओ प्रेम दान ने बताया कि यह बम जैसी वस्तु लग रही है। इसे निष्क्रिय करने के लिए सेना के विशेषज्ञ किशनघाट पहुंच रहे हैं।

    Hero Image
    आबादी वाले बस्ती में बम जैसा सामान बरामद

    पीटीआई, जयपुर। पाकिस्तान की ओर से सीमावर्ती जिले जैसेलमर में गुरुवार रात हमला किया गया। राजस्थान के जैसलमेर जिले के किशनघाट इलाके में बम जैसी वस्तु मिलने से स्थानीय पुलिस और वायुसेना ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, यह वस्तु किशनघाट के सामने स्थित जोगियों की बस्ती में एक नर्सरी के पास मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली एसएचओ प्रेम दान ने बताया कि यह बम जैसी वस्तु लग रही है। इसे निष्क्रिय करने के लिए सेना के विशेषज्ञ किशनघाट पहुंच रहे हैं।

    क्या है ये सामान?

    कोतवाली एसएचओ ने आगे कहा , 'फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यह जीवित है या नष्ट हो गई है।' स्थानीय निवासी अर्जुन नाथ ने इस वस्तु को देखा और तुरंत किशनघाट के सरपंच प्रतिनिधि कल्याण राम को सूचित किया, जिन्होंने अधिकारियों को सूचित किया।

    मौके पर पहुंची वायुसेना की टीम

    SHO ने आगे बताया कि इसके बाद स्थानीय पुलिस और भारतीय वायुसेना की टीमें मौके पर पहुंचीं। एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आगे की जांच जारी है। यह वस्तु गुरुवार रात करीब 10.30 बजे जैसलमेर में पाकिस्तान द्वारा दागे गए ड्रोन के हिस्सों जैसी दिख रही थी। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। अधिकारियों ने निवासियों से शांत रहने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है क्योंकि क्षेत्र में सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner