Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलवामा के शहीदों पर सियासत, जयपुर में BJP का जोरदार प्रदर्शन; हिरासत में कई कार्यकर्ता

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sat, 11 Mar 2023 01:25 PM (IST)

    राजस्थान की राजधानी जयपुर में 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जवानों की विधवाओं के विरोध के मामले को लेकर जयपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।

    Hero Image
    भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयपुर में गहलोत सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

    जयपुर, एएनआई। 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जवानों की विधवाओं के विरोध के मामले को लेकर जयपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बैरिकेडिंग भी तोड़ दी। वहीं, पुलिस के जवान भाजपा कार्यकर्ताओं को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ नारे लगाए और उस पर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की विधवा का अपमान करने का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिरासत में भाजपा कार्यकर्ता

    पुलिस ने राजस्थान के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित कई अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को विरोध के दौरान हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद राजेंद्र राठौड़ ने कहा, 'वादे करके विधवाओं से मुंह मोड़ना, चार साल का समय लेना, उनके साथ बदसलूकी करना और विधवाओं को देखने जा रहे किरोड़ीलाल मीणा को पीटना सरकार के अलोकतांत्रिक साधनों का प्रतीक है... हम शांतिपूर्ण तरीके से धरना देंगे।।" वे 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जवानों की विधवाओं के विरोध के मामले को लेकर एक विशाल विरोध रैली निकाल रहे थे।

    ''विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा''

    राठौर ने कहा, "हमने आज विरोध शुरू किया है और हम इसे जारी रखेंगे। राज्य सरकार जिस तरह का व्यवहार दिखा रही है, वह लोकतंत्र का अपमान है, हम राज्य के सभी कोनों में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। यदि सरकार का यही कारण है (नौकरी में भाई-भाभी को नियुक्ति नहीं दी जानी चाहिए, अधिकार बच्चों का है) फिर सरकार के मंत्रियों ने सार्वजनिक रूप से क्यों घोषणा की कि बच्चे छोटे हैं, नौकरी की नियुक्ति साले को दी जाएगी।"

    ''शहीद के परिवारों के साथ खड़ी है सरकार''

    मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि शहीद परिवारों के मामले में सरकार उनके साथ खड़ी हैं। भाजपा इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है... अगर इस मामले में मुझे किसी से भी बात करने की जरूरत पड़ी तो मैं करूंगा। मैं मुख्यमंत्री जी से भी बात करूंगा।

    राजस्थान में चलाया जाएगा 'जन आक्रोश अभियान'

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने कहा कि हमारे नेताओं और पुलवामा शहीदों की पत्नियों का अपमान किया गया, हम इसका विरोध कर रहे हैं। आगामी दिनों में राजस्थान में 'जन आक्रोश' अभियान चलाया जाएगा, जहां हम किसानों का कर्ज माफ करने, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को उठाएंगे।

    किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस ने हिरासत में लिया

    शुक्रवार को, भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस के साथ झड़प के दौरान कथित तौर पर 'चोट' लगने के बाद जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के बाहर धरना दिया। मीना और पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने शुक्रवार को जयपुर जाते समय हिरासत में ले लिया था। वे अपनी मांगों के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे पुलवामा हमले में शहीद जवानों की विधवाओं का समर्थन कर रहे थे। मीणा ने आरोप लगाया कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की विधवाओं का राज्य सरकार ने अपमान किया है।

    सचिन पायलट के आवास के सामने दिया धरना

    बुधवार को पुलवामा की विधवाओं ने सचिन पायलट के आवास के सामने धरना दिया और मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च किया, जहां पुलिस ने उन्हें रोक दिया। विधवाओं ने पहले आरोप लगाया था कि पुलिस कर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था।