Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा विधायक के अमर्यादित बोल, नगर पालिका के अधिकारी को धमकाते हुए कहा ढंग से काम करो नहीं तो कपड़े उतारकर भेजूंगा

    By Vijay KumarEdited By:
    Updated: Thu, 21 Oct 2021 11:10 PM (IST)

    बांसवाड़ा जिले में गढ़ी से भाजपा विधायक कैलाश चंद्र मीणा के अमर्यादित बोल सामने आए हैं जिसमें वह नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को फटकारते हुए कह रहे हैं कि ढंग से काम करो नहीं तो कपड़े उतरवाकर भेजूंगा। जिसको लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।

    Hero Image
    बांसवाड़ा जिले में गढ़ी से भाजपा विधायक कैलाश चंद्र मीणा के अमर्यादित बोल

    उदयपुर, संवाद सूत्र। बांसवाड़ा जिले में गढ़ी से भाजपा विधायक कैलाश चंद्र मीणा के अमर्यादित बोल सामने आए हैं, जिसमें वह नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को फटकारते हुए कह रहे हैं कि ढंग से काम करो, नहीं तो कपड़े उतरवाकर भेजूंगा। जिसको लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। मामला यूं तो बुधवार को पालिका में आयेाजित प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर एक बैठक का है लेकिन गुरुवार को वायरल हुए वीडियो से सार्वजनिक हो गया। जिसमें गढ़ी विधायक कैलाश चंद्र मीणा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कुंदन देथा से कह रहे हैं कि 'तुम्हें खाने—पीने से फुर्सत नहीं है, तुम्हें सस्पेंड कराकर भेजूंगा। ढंग से काम करो नहीं तो कपड़े उतारकर भेजूंगा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक मीणा ने आगे यह भी कहा कि 'तुमने बहुत से विधायक देखे होंगे पर मेरे जैसा नहीं देखा होगा, असली रूप मेरा देखोगे तो जिंदगी भर परतापुर का नाम नहीं लोगे' विधायक ने पालिका के अधिशासी अधिकारी को लताड़ लगाते यह भी कहा कि यहां की जनता और पार्षद उनसे बार—बार यह कह रहे हैं कि तुमने कोई भी काम नियमानुसार नहीं किया। विधायक ने अधिशासी अधिकारी से यह तक पूछ लिया कि कहीं तुम फर्जी डिग्री लेकर तो सरकारी सेवा में नहीं आए हो। तुम्हें किसी तरह का काम आता है या नहीं। इस दौरान पर्यवेक्षक आरपी शर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष के सामने कही थी।

    विधायक की नाराजगी पर्यवेक्षक आरपी शर्मा के सवाल किए जाने के बाद से शुरू हुई थी। पर्यवेक्षक शर्मा ने अधिशासी अधिकारी से पट्टे वितरित नहीं होने के मामले में सवाल पूछा था और अधिशासी अधिकारी ने जबाव में कहा था कि राजस्व रिकार्ड और पालिका के पास पट्टे वितरित करने का अधिकारी नहीं होने से शिविर में पट्टे नहीं बांटे गए। जिस पर विधायक कैलाश चंद्र मीणा उखड़ गए और अधिशासी अधिकारी पर लापरवाही और अकर्मण्यता के आरोप लगाते हुए बरस गए।