Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: भाजपा नेता बोले, सचिन पायलट जल्द थाम लेंगे भाजपा का दामन

    Rajasthan भाजपा नेता एपी अब्दुला कुट्टी ने कहा कि मुझे भरोसा है कि राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जल्द ही भाजपा का दामन थाम लेंगे। पायलट एक अच्छे नेता हैं जिनकी कांग्रेस में कोई सम्मान नहीं है।

    By Sachin Kumar MishraEdited By: Updated: Sun, 08 Aug 2021 09:05 PM (IST)
    Hero Image
    भाजपा नेता बोले, सचिन पायलट जल्द थाम लेंगे भाजपा का दामन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी अब्दुला कुट्टी ने कहा कि मुझे भरोसा है कि राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जल्द ही भाजपा का दामन थाम लेंगे। पायलट एक अच्छे नेता हैं, जिनकी कांग्रेस में कोई सम्मान नहीं है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उत्तर प्रदेश में जितिन प्रसाद ने समय रहते कांग्रेस छोड़ दी। अब उम्मीद है पायलट भी जल्द कांग्रेस छोड़ देंगे। कुट्टी ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि भविष्य में पायलट भाजपा में आएंगे। पायलट का भविष्य भी भाजपा में ही बेहतर है। उन्होंने कहा कि देश के हिंदू-मुस्लिम का डीएनए एक है और भाजपा सबको साथ लेकर चलती है। यह झूठ है कि भाजपा मुसलमानों के खिलाफ है। पार्टी सबको साथ लेकर चलती है। यह कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाई गई गलत धारणा है। कुट्टी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने सही कहा कि हिंदू और मुस्लिम एक हैं। इससे पहले कुट्टी ने यहां भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कहा कि मुस्लिम समाज का भाजपा के प्रति लगाव बढ़ रहा है। बैठक को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने भी संबोधित किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल और संगठन में नई नियुक्तियों को लेकर आलाकमान द्वारा की जा रही कसरत के बीच पायलट खेमा सक्रिय हो गया। पायलट खेमे के विधायक रमेश मीणा, मुरारी लाल मीणा, पीआर मीणा, इंद्रराज गुर्जर, राकेश पारीक, वेद प्रकाश सोलंकी, दीपेंद्र सिंह शेखावत, हेमाराम चौधरी, रामनिवास गावड़िया और मुकेश भाकर ने पिछले दिनों दिल्ली जाकर संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा की पीसीसी अध्यक्ष कुमारी शलैजा, प्रभारी विवेक बंसल और प्रदेश प्रभारी अजय माकन से मुलाकात की है। अब यह सभी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात पर विचार कर रहे हैं। दिल्ली यात्रा के दौरान पायलट की प्रियंका गांधी सहित कई नेताओं से मुलाकात की। पायलट का मानना है कि आलाकमान अपने वादे के अनुरूप उनके समर्थकों को सत्ता और संगठन में समायोजित करेगा। पायलट अगले माह से राज्य का दौरा शुरू कर सकते हैं।