Bhiwani Skeleton Case: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले- आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हरियाणा में भरतपुर के घाटमीका के रहने वाले दो लोगों की हत्या की निंदा की है। उन्होंने कहा कि एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जयपुर, आनलाइन डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि हरियाणा में भरतपुर के घाटमीका निवासी 2 लोगों की हत्या निंदनीय है। राजस्थान और हरियाणा पुलिस समन्वय बनाकर कार्रवाई कर रही है।
एक आरोपी हिरासत में
गहलोत ने कहा कि एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। राजस्थान पुलिस को सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।
यह भी पढ़ें: भिवानी कंकाल कांड: मृतक जुनैद के खिलाफ दर्ज थे गौ तस्करी से जुड़े पांच मामले, ओवैसी ने गहलोत सरकार को घेरा
मामले में राजनीति शुरू
बता दें, हरियाणा के भिवानी के लोहारू में गुरुवार को एक कार से दो युवकों के जले हुए कंकाल मिलें हैं। इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। ऑल इंडिया मजलिए ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि जुनैद और नसीर को अगवा करने के बाद जला दिया गया।
मारपीट के बाद किया गया अपहरण
भरतपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि गोपालगढ़ थाने में दो लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उनके मोबाइल फोन स्विच ऑफ थे। उनकी तलाश शुरू की गई तो पता चला कि वे एक कार में सवार थे। उनके साथ पहले मारपीट की गई, फिर उनका अपहरण कर लिया गया है।
विशेष टीमों का गठन
गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि जिन दो लोगों को अगवा किया गया था, उनके नाम जुनैद और नासिर है। जुनैद के खिलाफ गो तस्करी से जुड़े पांच मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में नामजद लोगों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।
फिलहाल, दोनों के शव को घाटकीमा गांव लाया गया है। यहां शव को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
कम खर्च, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और फंडिंग में आसानी से सिर्फ 7.8 साल में यूनिकॉर्न बन रहे देसी स्टॉर्टअप
Fact Check: निक्की यादव और साहिल गहलोत एक ही समुदाय के, सांप्रदायिक रंग देकर शेयर की जा रही पोस्ट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।