Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhilwara News: कार और वैन की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर की जलकर मौत; NH 27 पर अफरातफरी

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Thu, 17 Apr 2025 03:33 PM (IST)

    राजस्थान में कोटा-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे-27 पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे पर कार और वैन में भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद वैन खाई में गिर गई और फिर उसमें आग लग गई। आग लगने की वजह से वैन के ड्राइवर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

    Hero Image
    राजस्थान में सड़क हादसे में एक की मौत (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    आईएएनएस, भीलवाड़ा। राजस्थान में कोटा-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे-27 पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई।

    जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे पर कार और वैन में भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद वैन खाई में गिर गई और फिर उसमें आग लग गई। आग लगने की वजह से वैन के ड्राइवर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों गाड़ियों के बीच भीड़ंत इतनी जोरदार थी कि वैन पुलिया से उछलकर करीब 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी और फिर उसमें धमाके के साथ आग लग गई और ड्राइवर जिंदा जल गया।

    वैन के उड़े परखच्चे

    इस हादसे में वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसे पहचानना भी मुश्किल हो गया। मांडलगढ़ थाना प्रभारी और आईपीएस प्रोबेशनर जतिन जैन ने बताया कि ईको वैन चित्तोड़गढ़ की तरफ से आ रही थी और कार मैनाल की ओर से।

    उन्होंने बताया कि पुलिया के पास दोनों गाड़ियों में आमने-सामने की टक्कर हो गई और वैन खाई में गिर गई। वैन में डाइवर अकेला था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार पति-पत्नी और उनके दो बच्चों को गंभीर हालत में मांडलगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है।

    गैस किट से वैन में भड़की आग

    थाना प्रभारी के अनुसार, वैन में गैस किट लगी हुई थी, कार के साथ हुई टक्कर के बाद उसमें विस्फोट हो गया और आग भड़क गई। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

    'राष्ट्रपति को आदेश देना लोकतंत्र के खिलाफ', सुप्रीम कोर्ट की किस टिप्पणी पर भड़के उपराष्ट्रपति धनखड़?

    comedy show banner
    comedy show banner