Bhilwara News: कार और वैन की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर की जलकर मौत; NH 27 पर अफरातफरी
राजस्थान में कोटा-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे-27 पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे पर कार और वैन में भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद वैन खाई में गिर गई और फिर उसमें आग लग गई। आग लगने की वजह से वैन के ड्राइवर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

आईएएनएस, भीलवाड़ा। राजस्थान में कोटा-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे-27 पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई।
Bhilwara, Rajasthan: A severe collision occurred between a car and a van on the Kota-Chittorgarh National Highway-27. The van fell into a ditch, caught fire, and the driver died from burns at the scene pic.twitter.com/x8onDdDBxe
— IANS (@ians_india) April 17, 2025
जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे पर कार और वैन में भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद वैन खाई में गिर गई और फिर उसमें आग लग गई। आग लगने की वजह से वैन के ड्राइवर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
दोनों गाड़ियों के बीच भीड़ंत इतनी जोरदार थी कि वैन पुलिया से उछलकर करीब 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी और फिर उसमें धमाके के साथ आग लग गई और ड्राइवर जिंदा जल गया।
वैन के उड़े परखच्चे
इस हादसे में वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसे पहचानना भी मुश्किल हो गया। मांडलगढ़ थाना प्रभारी और आईपीएस प्रोबेशनर जतिन जैन ने बताया कि ईको वैन चित्तोड़गढ़ की तरफ से आ रही थी और कार मैनाल की ओर से।
उन्होंने बताया कि पुलिया के पास दोनों गाड़ियों में आमने-सामने की टक्कर हो गई और वैन खाई में गिर गई। वैन में डाइवर अकेला था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार पति-पत्नी और उनके दो बच्चों को गंभीर हालत में मांडलगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है।
गैस किट से वैन में भड़की आग
थाना प्रभारी के अनुसार, वैन में गैस किट लगी हुई थी, कार के साथ हुई टक्कर के बाद उसमें विस्फोट हो गया और आग भड़क गई। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।