Rajasthan: विधवा से अवैध संबंध के शक में रस्सी से हाथ-पैर बांधकर युवक की पिटाई
Rajasthan विधवा से अवैध संबंध के शक में ग्रामीणों ने एक युवक की रस्सी से हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई की गई। पहले तो पीड़ित को अर्द्धनग्न कर पूरे गांव मे ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जयपुर। Rajasthan: राजस्थान में झालावाड़ (Jhalawar) जिले के कालूखेड़ी गांव में विधवा से अवैध संबंध के शक में ग्रामीणों ने एक युवक (Youth) की रस्सी से हाथ-पैर बांधकर पिटाई (Beating) की गई। पहले तो पीड़ित को अर्द्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया गया और फिर उसे पेशाब पिलाई गई। इस पूरे घटनाक्रम का गांव के ही लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाया। यह वीडियो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
अर्द्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया
34 वर्षीय पीड़ित गोपाल लाल ने पुलिस को बताया कि 30 जुलाई की शाम करीब सात बजे वह घर के बाहर बैठा था। इस दौरान गांव के ही रोडूलाल, नाथूलाल,घीसालाल, रमेश,धर्म और रिंकू जबरदस्ती खींचकर अपने साथ ले गए। इन लोगों ने गांव की एक महिला से अवैध संबंधों के शक में रस्सी से हाथ-पैर बांधकर पिटाई की। इसके बाद अर्द्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया। इस दौरान उसको जबरदस्ती पेशाब भी पिलाई। हालांकि पुलिस पेशाब पिलाने की घटना से इनकार कर रही है। दांगीपुरा पुलिस थाना अधिकारी गुमान सिंह ने बताया कि रविवार सुबह छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
छह गिरफ्तार
वीडियो देखने और पीड़ित के बयान के बाद छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक विधवा महिला के स्वजनों को पीड़ित के साथ अवैध संबंध होने का शक था। इस बात की उन्होंने गांव ही छह लोगों से शिकायत की और उसके बाद पीड़ित के साथ मारपीट की गई। महिला के पति की तीन साल पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी। पीड़ित शादीशुदा है। थाना अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।