Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barmer Accident: स्कूल बस और ट्रक में भीषण टक्कर, प्रिंसिपल और छात्रा की मौत; टूर्नामेंट जीतकर लौट रहे थे सभी

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 10:28 AM (IST)

    Barmer School Bus Accident बाड़मेर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बीती रात एक स्कूली बस सड़क किनारे खड़े एक डंपर से जा टकराई जिससे सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल और एक छात्रा की मौत हो गई। मृतक स्कूल प्रिंसिपल की पहचान मोहम्मद इब्राहिम के रूप में हुई है जबकि छात्रा की पहचान सविना के रूप में हुई है। घटना सेहलऊ गांव के पास घटी।

    Hero Image
    Barmer School Bus Accident बाड़मेर में बस हादसा।

    बाड़मेर, एजेंसी। Barmer School Bus Accident राजस्थान के बाड़मेर जिले में बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला है। बीती रात सड़क किनारे खड़े एक डंपर से एक स्कूल बस जा टकराई, जिससे सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल और एक छात्रा की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक स्कूल प्रिंसिपल की पहचान मोहम्मद इब्राहिम के रूप में हुई, जबकि छात्रा की पहचान सविना के रूप में हुई है।

    बस में 24 छात्राएं, प्रिंसिपल और 3 शिक्षक थे सवार

    घटना रात करीब आठ बजे सेहलऊ गांव के पास घटी। अधिकारियों के अनुसार, बस में सवार यात्रियों में डेटानी के स्वामी विवेकानंद गवर्नमेंट मॉडल स्कूल की 24 छात्राएं और स्कूल के प्रिंसिपल और तीन शिक्षकों सहित चार अन्य शामिल थे।

    टूर्नामेंट को जीतने के बाद लौट रहे थे सभी

    जानकारी के अनुसार, सभी लोग रानीवाड़ा में आयोजित एक टूर्नामेंट को जीतने के बाद लौट रहे थे। अधिकारियों ने कहा कि बस चालक सहलाऊ गांव के पास भारत माला रोड के किनारे खड़े एक डंपर ट्रक को नहीं देख सका और उससे टकरा गया। हालांकि, दुर्घटना के पीछे का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

    प्रिंसिपल की मौके पर ही मौत

    पुलिस के अनुसार, ट्रक पार्किंग लाइट बंद करके खड़ा था, जिसके कारण बस चालक को वाहन नजर नहीं आया और टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस के कंडक्टर वाले हिस्से को भारी क्षति पहुंची और वहां बैठे स्कूल प्रिंसिपल की मौके पर ही मौत हो गई।

    20 लोग गंभीर रूप से घायल

    हादसे के बाद आई तेज आवाज को सुनकर क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने एम्बुलेंस बुलाई। थोड़ी देर बाद पुलिस भी पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें चौहटन अस्पताल ले जाया गया है, जबकि नौ अन्य को गागरिया अस्पताल भेजा गया है।

    एडीएम अंजुम ताहिर सम्मा ने बताया कि एक छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई और घायल छात्रों को इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है।