Rajasthan: रिश्वतखोरी में गिरफ्तार बीएपी के विधायक जेल भेजे गए, एसीबी ने रंगेहाथ दबोचे थे जयकृष्ण पटेल
विधानसभा में उठाए प्रश्न वापस लेने के लिए खनन कंपनी से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते जयपुर में रंगेहाथ गिरफ्तार किए गए भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के विधायक जयकृष्ण पटेल और उनके चचेरे भाई विजय पटेल को बुधवार को न्यायालय ने जेल भेज दिया। निजी सचिव रोहित मीणा और जगराम को पूछताछ के लिए दो दिनों को रिमांड पर भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, जयपुर। विधानसभा में उठाए प्रश्न वापस लेने के लिए खनन कंपनी से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते जयपुर में रंगेहाथ गिरफ्तार किए गए भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के विधायक जयकृष्ण पटेल और उनके चचेरे भाई विजय पटेल को बुधवार को न्यायालय ने जेल भेज दिया।
वहीं, जमीन में 20 लाख रुपये दबाने वाले विधायक के निजी सचिव रोहित मीणा और जगराम को पूछताछ के लिए दो दिनों को रिमांड पर भेज दिया है। एसीबी ने विधायक सहित चारों को रिमांड पर देने का आग्रह किया था, लेकिन न्यायालय ने विधायक और उनके भाई को जेल भेजने के निर्देश दिए।
इस मामले में एक अन्य आरोपित रोहित अभी एसीबी की पकड़ से बाहर है। एसीबी की टीमें उसकी तलाश कर रही है। उल्लेखनीय है कि विधायक सैंड स्टोन की दो खान बंद करवाने की धमकी देकर 10 करोड़ मांग रहे थे।
खनन कारोबारी से ढाई करोड़ किश्तों में देने की बात तय हुई। विधायक एक लाख पहले ले चुके थे। इसी दौरान कारोबारी ने एसीबी में शिकायत की। रविवार को विधायक जयपुर स्थित अपने आवास पर 20 लाख लेते रंगेहाथ पकड़े गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।