Rajasthan: अजमेर दरगाह जियारत करने आईं बांग्लादेशी महिलाओं ने रचा ली शादी, पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के बाद सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां सक्रिय हुईं और बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हुई तो सामने आया कि सोची-समझी रणनीति के तहत महिलाएं अजमेर आती है और स्थानीय युवकों को प्रेम जाल में फंसाती हैं। इस तरह की छह महिलाओं को पकड़ा गया है। उन्हें बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

नरेंद्र शर्मा, जागरण, जयपुर। अजमेर दरगाह में जियारत के नाम पर अजमेर आने वाली बांग्लादेशी महिलाएं अवैध रूप से यहीं बस रही हैं। इनमें से कुछ महिलाओं ने प्रेम जाल में फंसाकर मुस्लिम युवकों से निकाह किया तो कुछ ने नाम बदलकर हिंदुओं से विवाह कर लिया।
स्थानीय युवकों को प्रेम जाल में फंसाती हैं
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के बाद सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां सक्रिय हुईं और बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हुई तो सामने आया कि सोची-समझी रणनीति के तहत महिलाएं अजमेर आती है और स्थानीय युवकों को प्रेम जाल में फंसाती हैं। इस तरह की छह महिलाओं को पकड़ा गया है।
बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू
उन्हें बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है। यहां हुए उनके बच्चों को डिटेंशन सेंटर में रखा गया है। उनसे मिलने के लिए अब उन्हें भारतीय वीजा लेकर आना होगा।
अजमेर जोन में सीआइडी सीबी के एएसपी राजेश मीणा ने कहा कि जांच के तहत सामने आया कि बांग्लादेश में कुमिल्ला जिले की सादिया यहां अंजली बन गई और रूपनगढ़ के मोहनलाल जाट से शादी कर ली।
माया देवी बनकर सुगनाराम जाट से विवाह कर लिया
उसकी छोटी बहन सुमैया ने माया देवी बनकर सुगनाराम जाट से विवाह कर लिया, जबकि उन्हीं की स्वजन कल्पना बेगम ने सपना बनकर पूरणराम से विवाह किया। एक अन्य बांग्लादेशी महिला अमीना ने शहाबुद्दीन को जाल में फंसाकर निकाह कर लिया।
वह बांग्लादेश से पूर्व पति से हुई बेटी समीरा को भी साथ लेकर आई थी, जिसका निकाह कराने की तैयारी कर रही थी। इसी तरह दो और महिलाओं को पकड़ा गया है, जो यहां निकाह कर रह रही थीं।
बांग्लादेशी घुसपैठिया रबीउल इस्माइल को पकड़ा गया
एएसपी ने बताया कि पहले बांग्लादेशी घुसपैठिया रबीउल इस्माइल को पकड़ा गया। वह पत्नी हलीमा खातून और सात बच्चों के साथ कई वर्षों से अजमेर में रह रहा था। उससे पूछताछ के बाद पर्दाफाश हुआ कि जियारत के नाम पर घुसपैठ कराने वाला गिरोह सक्रिय है। जांच एजेंसियां गिरोह को पकड़ने की कार्रवाई कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।